खमरिया के पास डंपर ने बाइक को मारी टक्कर
मोटरसाईकिल चालक घायल अस्पताल में कराया गया भर्ती
बालाघाट
Published: May 12, 2022 09:02:27 pm
बालाघाट/कटंगी। कटंगी-सिवनी मुख्य सडक़ ग्राम खमरिया के पास डंपर की चपेट में आने की वजह से बाइक चालक घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी में भर्ती करवाया गया है। घटना मंगलवार की दोपहर की है। प्राप्त जानकारी अनुसार डंपर क्रंमाक एमपी 41 एचए 1288 कटंगी की तरफ से रेत भरकर सिवनी की तरफ जा रहा था। जिसने विपरीत दिशा से आ रही प्लेटिना बाइक क्रमांक एमएच 31 सीजे 4577 को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने घायल को प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। गनीमत की बात तो यह रही कि भीषण सडक़ हादसा होने के बावजूद बाइक चालक को गंभीर चोट नहीं आई। घायल बीसापुर निवासी संदीप पिता शशीकला शरणागत 24 वर्ष है, जो बोपली की ओर जा रहा था। घटना के बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया है। वहीं क्षतिग्रस्त बाइक भी थाने लाई गई है।
गौरतलब हो कि देखने में आ रहा है कि काफी लंबे समय से रेत और गिट्टी के डंपर खनिज और परिवहन के नियमों का उल्लघंन करते हुए वाहनों को धड़ल्ले से सडक़ पर दौड़ा रहे हैं। डंपरों में क्षमता से अधिक रेत और गिट्टी भरकर परिवहन किया जा रहा है। वहीं कई डंपरों में कुशल ड्रायवर तक नहीं है। इस कारण इस तरह के हादसे आए दिन हो रहे हैं। वहीं डंपरों की बेलगाम रफ्तार भी सडक़ हादसों का कारण बन रही है। कई बार इन डंपरों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई जाती रही है। पुलिस भी यदा कदा इन वाहनों पर कार्रवाई करती है। लेकिन इसके बावजूद भी डंपरों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है।

खमरिया के पास डंपर ने बाइक को मारी टक्कर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
