scriptईवीएम में कैद हुआ भावी पार्षद व पंच प्रतिनिधियों का भविष्य | Patrika News
बालाघाट

ईवीएम में कैद हुआ भावी पार्षद व पंच प्रतिनिधियों का भविष्य

बालाघाट नपा उप चुनाव में 61.54 प्रतिशत वोटिंग

बालाघाटSep 11, 2024 / 09:16 pm

mukesh yadav

बालाघाट नपा उप चुनाव में 61.54 प्रतिशत वोटिंग

बालाघाट नपा उप चुनाव में 61.54 प्रतिशत वोटिंग

बालाघाट. बुधवार को नगरीय निकाय के वार्ड 22 व दो पंचायतों के पंच प्रतिनिधियों के लिए उपनिर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। नगरीय निकाय बालाघाट के वार्ड 22 में तथा वारासिवनी के कायदी व कटंगी के नांदी में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। पंच पद के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक तथा नगरीय निकाय के वार्ड 22 में शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। वार्ड के उप चुनाव में 61.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 1525 मतदाताओं मं से 938 ने निर्वाचन में हिस्सा लिया। मतदान क्रमांक 1 में 420 वोटर (212 महिला, 208 पुरुष) और मतदान केन्द्र 2 में 518 वोटर (248 महिला, 270 पुरुष) ने मतदान किया।
उम्मीद से कम मतदान प्रतिशत होने से प्रत्याशियों की धडकऩे बढ़ गई थी। वहीं पार्षद पद प्रत्याशी मनीष नेमा, देवेन्द्र बिसेन, अनुपम सिंह उइके, गुरमीत जुनेजा और जयपाल वासवानी का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।
इस तरह बढ़ा प्रतिशत
बालाघाट के वार्ड 22 में सुबह 9 बजे तक 71 पुरुष व 51 महिलाओं के साथ कुल 112 मतदाताओं ने मतदान किया था। इसी तरह 11 बजे तक पुरुष 181 महिला 154 कुल 335, दोपहर 1 बजे तक पुरुष 298 महिला 268 कुल 566, 3 बजे तक पुरुष 381 महिला 384 कुल 765 तथा शाम 5 बजे तक पुरूष 478 व महिलाएं 460 के साथ कुल 938 मतदाताओं ने मतदान किया है। इसी तरह पंच पद के लिए कटंगी में हो रहे उपनिर्वाचन में सुबह 9 बजे तक 10 पुरुष व 10 महिलाओं के साथ कुल 20, 11 बजे तक 16 पुरुष व 19 महिलाओं के साथ कुल 35, 1 बजे तक 56 पुरुष व 51 महिलाओं के साथ कुल 107 तथा दोपहर 3 बजे तक 73 पुरूष व 69 महिलाओं के साथ कुल 142 मतदाताओं ने मतदान किया।
वारासिवनी के कायदी में हुए पंच पद के उपनिर्वाचन में सुबह 9 बजे तक 43 पुरुष व 30 महिलाओं के साथ कुल 73, 11 बजे तक 19 पुरुष व 28 महिलाओं के साथ कुल 47, 1 बजे तक 5 पुरुष व 8 महिलाओं के साथ कुल 13 तथा 3 बजे तक 1 पुरुष व 6 महिलाओं सहित कुल 7 मतदाताओं ने मतदान किया है।
निरीक्षण पर पहुंचे प्रेक्षक
उप निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक गोविंद सिंह चौहान ने बुधवार को नपा बालाघाट के 02 मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। साथ ही जनपद वारासिवनी की ग्राम पंचायत कायदी मतदान केन्द्र एवं जनपद कटंगी के ग्राम पंचायत नांदी के मतदान केन्द्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान प्रेक्षक ने मतदान दल तथा मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर मतदान निगरानी रखी।

Hindi News / Balaghat / ईवीएम में कैद हुआ भावी पार्षद व पंच प्रतिनिधियों का भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो