scriptफसल बीमा में बीमा कंपनी अपना रही दोहरा मापदंड | The insurance company adopts double standards in crop insurance | Patrika News
बालाघाट

फसल बीमा में बीमा कंपनी अपना रही दोहरा मापदंड

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लांजी के अमेड़ा बहेला के किसानों ने प्रशासन द्वारा दोहरा मापदंड अपनाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

बालाघाटSep 04, 2018 / 09:33 pm

mantosh singh

balaghat

फसल बीमा में बीमा कंपनी अपना रही दोहरा मापदंड

बालाघाट. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लांजी क्षेत्र के अमेड़ा बहेला के किसानों ने प्रशासन द्वारा दोहरा मापदंड अपनाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने बताया कि वर्ष २०१७ में अल्प वर्षा व कीट व्याधि से धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी। कई किसानों ने अल्प वर्षा के चलते धान रोपाई भी नहीं की थी। लेकिन बीमा कंपनी द्वारा ७५० रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। वहीं जिन किसानों के रोपा लगने के बाद अच्छी फसल होने पर भी उन्हें अधिक लाभ दिया जा रहा है। इस तरह बीमा कंपनी द्वारा भ्रष्टाचारयुक्त दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई किया जाए।
अनावश्यक ब्याज चुकाना पड़ेगा
शिकायतकर्ता किसानों ने कहा कि जिन किसानों ने २० क्विटल प्रति एकड़ के हिसाब से सेवा सहकारी समितियों में धान बेचा है। उन किसानों को २०० रुपए प्रति क्विटल बोनस दी गई। इसके अलावा १० से १२ हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बीमा लाभ का आंकलन कर सर्वाधिक बीमा लाभ भुगतान किया जा रहा है। इसमें बीमा कंपनी वितरक व संग्रहण संस्था सेवा सहकारी समिति भी भ्रष्टाचार में संलिप्त है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कर पीडि़त किसानों को सर्वाधिक बीमा लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष २०१८ की स्थिति में अधिकांश किसान कालातीत हो चुके है। जिससे अनावश्यक ब्याज का सामना करना पड़ेगा। किसानों को साहूकारों से कर्ज लेकर जीवन यापन करना पड़ रहा है।
इनने की मांग
ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसानों में चैनलाल मेश्राम, लक्ष्मीनारायण बसेना, किशन कोरे, शंकरलाल दशहरे, साहू कटरे, हेमलाल दमाहे, बाबूदास माहुले, चेतनलाल लिल्हारे, राधेश्याम तरोने, माहरूलाल दमाहे, चैनलाल धुवारे सहित अन्य शामिल है।
मजदूरों का भुगतान दिलाने लगाई गुहार
वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकोड़ी के करीब दो दर्जन मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच मजदूरी की राशि दिलाने मांग की है। मजदूरों ने शिकायत में कहा कि सरपंच व सचिव द्वारा हमारे नाम से फर्जी तरीके से राशि का आहरण कर लिया है। इस दौरान मजदूरों ने बताया कि सरपंच व सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य कराया गया। जिसमें मेढ़बंधान, सीसी रोड निर्माण, स्टाप डेम, मैदान निर्माण सहित अन्य कार्यो में किए मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है।
इन मजदूरों को नहीं मिला भुगतान
निर्माण कार्य का मजदूरों को भुगतान नहीं मिला है। जिसमें देवनलाल पटले, गीताबाई पटले, दया मड़ावी, शोभाराम कावरे, बबीता सेन्द्रे, सविता मेश्राम, संध्या मेश्राम, शीला हडेवार, यशोदा कावरे, जैवंता मेश्राम, सविता ठाकरे, ममता कावरे सहित अन्य शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो