scriptविधायक ने किया कायदी सोसायटी में धान खरीदी का निरीक्षण | The legislator did the paddy purchase in the Society | Patrika News
बालाघाट

विधायक ने किया कायदी सोसायटी में धान खरीदी का निरीक्षण

किसानों को दी योजनाओं की जानकारी

बालाघाटJan 03, 2018 / 11:56 am

Bhaneshwar sakure

balaghat news
बालाघाट. किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए केन्द्रों में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल द्वारा सोसायटियों का दौरा किया जा रहा है। विधायक ने ग्राम पंचायत कायदी की सेवा सहकारी समिति मर्यादित सोसायटी का किया निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी किसानों की धान खरीदी तेजी से खरीदने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक निर्मल ने सरकार द्वारा किसानों के हित में लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी। लगातार मप्र को कृषि कर्मण्य पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि अब धीरे धीरे किसानों की हालात सुधर रही है। थोड़ी प्राकृतिक आपदा की वजह से कुछ ग्रामों में किसानों की उपज प्रभावित हुई है, जिनका अधिकारियों से सर्वे करवा लिया गया है। उक्त किसानों को जल्द ही उस फसल का मुआवजा मिल सकेगा। इस दौरान विधायक निर्मल ने कहा कि किसानों के हित में हमारी सरकार हरसंभव मदद कर रही है। आगे भी करती रहेंगी। किसानों के हित में हमारी सरकार लगातार फैसले ले रही है। इसी दौरान उपस्थित किसानों ने विधायक डॉ. निर्मल के समक्ष अनेक समस्याओं से अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान एनएल उपराडे मंडी समिति सदस्य, हुकुमचंद बसेने शाखा प्रबंधक सेवा सहकारी साख समिति कायदी, भोजराम डहरवाल मनोनीत पार्षद नगर पालिका वारासिवनी, हरि क्षीरसागर विधायक प्रतिनिधि, मनीष मिश्रा, गजांनद ठाकरे, झामसिंह बिसेन, पीताम्बर नागेश्वर सहित अन्य मौजूद थे।
छायादार, फलदार पौधों का किया रोपण
लालबर्रा. ग्राम पंचायत अमोली में नूतन वर्ष के पावन अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने छायादार, फलदार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, समाजसेवी विनीत संचेती, गौतम कुमार, अशोक जैन, चन्द्रविजय साखला, धीरज साहू, राजेश पंचेश्वर, मतीन रजा सहित अन्य बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों द्वारा बारी-बारी से करीब दो सौ प्रकार से भी अधिक फलदान व फूलदार पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करना आसान है किंतु उसकी परवरिश करना बेहद कठिन है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुकेश अवधिया, अमन बसेने, सोहनलाल बसेने, तामेश्वर हरिनखेड़े, कृष्णा चौहान व ताराचंद बोरीकर सहित अन्य मौजूद थे।

Home / Balaghat / विधायक ने किया कायदी सोसायटी में धान खरीदी का निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो