निर्माणाधीन सड़क का विधायक ने किया निरीक्षण
डोंगरमाली से भानपुर तक हो रहा है सड़क का निर्माण कार्य
बालाघाट
Published: May 11, 2022 09:55:19 pm
बालाघाट. आजादी के बाद पहली बार बनने वाली डोंगरमाली से भानपुर निर्माणाधीन सड़क अब पूर्णता की ओर पहुंचने लगी है। वारासिवनी विधायक व खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने डोंगरमाली से भानपुर तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक-दो जगह खामियां पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार व उपयंत्री को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य किए जाने के निर्देश दिए। विशेषकर पुलिया के उपर के कार्य को अतिगंभीरता से लिया गया।
विधायक जायसवाल ने बताया कि खनिज विकास निधि की एक करोड दस लाख रुपए की राशी से लगभग दो किलोमीटर तक बनाए जाने वाली यह सड़क पूर्णता की ओर है। वारासिवनी व खैरलाजी क्षेत्र को जोडऩे के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। आजादी के बाद पहली बार इस सड़क को बनाया जा रहा है। पहले यह मार्ग खेत खलियान की पहचान के रूप मेें कच्ची सड़क के रुप में जानी पहचानी जाती थी। अब सड़क बन जाने से विशेषकर स्कूली विद्यार्थियों के साथ सभी राहगीरों को आवागमन की सुविधा मिल रही है। यह मार्ग विकास की कड़ी के रूप में सामने आया है। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। खासतौर पर बारिश के दिनों में यह परेशानी और भी अधिक हो जाती थी। पूर्व में ग्रामीणों ने अनेक बार सड़क निर्माण किए जाने की मांग की थी। सड़क के निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।
निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ शैलेन्द्र तिवारी, विनय सुराना, मिलिंद नगपुरे, नत्थू मसखरे, नरेश बिरनवार, दददू नगपुरे, यस कुमार, सुनील कावडे, राकेश कुमार, सुनील मसखरे सहित डोंगरमाली व भानपुर के ग्रामीण उपस्थित थे।

निर्माणाधीन सड़क का विधायक ने किया निरीक्षण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
