scriptThe old man was shot dead on suspicion of witchcraft | जादूटोने के शक में की थी गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या | Patrika News

जादूटोने के शक में की थी गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या

locationबालाघाटPublished: Jan 10, 2023 11:22:15 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्ज से एक भरमार बंदूक भी की जब्त

जादूटोने के शक में की थी गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या
जादूटोने के शक में की थी गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या

बालाघाट. किरनापुर थाना क्षेत्र के किन्ही चौकी अंतर्गत ग्राम बोरवन में 31 दिसम्बर की रात्रि एक बुजुर्ग के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जादूटोने के शक में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की थी। आरोपियों के पास से एक भरमार बंदूक भी जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के पास बंदूक कहां से आई थी, मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में सूरजलाल सिरसाम, महेश कुमार टेकाम, दिनेश कुमार टेकाम, गणपत मरावी, विजय पंद्रे सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
स्थानीय पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी समीर सौरभ ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 की शाम में आरोपियों ने हत्या करने की योजना तैयार कर ली थी। योजना अनुसार रात्रि करीब 12 बजे सभी आरोपी सूरजलाल सिरसाम के घर के समीप एकत्रित हुए। जहां से भरमार बंदूक, लाठी, डंडों के साथ साकरी टोला मृतक के भाई के घर गए। जहां वृद्ध सदाराम सिरसाम की भरमार बंदूक की गोली से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में सदाराम सिरसाम को बोरबन से साकरीटोला जाते हुए देख लेने की जानकारी दी। इसके बाद सभी ने योजना बनाकर साकरीटोला में उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि सदाराम सिरसाम पर जादूटोना करने का शक था। गांव में अनेक लोग बीमार भी थे। कुछेक लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिसके कारण सदाराम के खिलाफ लोगों में आक्रोश था। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद हत्या करने, आम्र्स का उपयोग करने के मामले में धारा 302 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.