scriptकॉलेज विद्यार्थियों की हड़ताल के सामने आने लगे परिणाम- | The results started coming in front of the strike of college students- | Patrika News

कॉलेज विद्यार्थियों की हड़ताल के सामने आने लगे परिणाम-

locationबालाघाटPublished: Jan 20, 2022 03:29:35 pm

Submitted by:

mukesh yadav

खैरलांजी महाविद्यालय के हड़ताली छात्रों की मांग पूर्णमैदान समतलीकरण व सडक़ कार्य प्रगति परअपूर्ण भवन निर्माण की रुकी राशि आगामी बजट में होंगी स्वीकृत- प्रदीप जायसवाल

कॉलेज विद्यार्थियों की हड़ताल के सामने आने लगे परिणाम-

कॉलेज विद्यार्थियों की हड़ताल के सामने आने लगे परिणाम-

बालाघाट. वीरांगना रानी अवंति बाई शासकीय महाविद्यालय खैरलांजी के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर विगत दिवस अनिश्चित कालीन हड़ताल की गई थी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं मप्र राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने खैरलांजी कॉलेज पहुंचकर हड़ताली छात्रों, कॉलेज प्राचार्य तथा समस्त कर्मचारियों से मुलाकात की थी। वहीं समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई थी। इस दौरान विधायक जायवाल ने कॉलेज छात्रों की 8 सुत्रीय मांगों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कलेक्टर एवं वारासिवनी एसडीएम से फोन पर चर्चा कर समस्याओं का तत्काल निराकरण करने कहा गया था। जिस पर उक्त समस्याओं पर प्रशासन द्वारा खैरलांजी कालेज में निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। इस क्रम में खेल परिसर का समतलीकरण कार्य प्रगति पर है। वहीं किन्ही मेन रोड से महाविद्यालय भवन तक लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण के लिए गिट्टी को समतलीकरण किया जा रहा है। साथ ही बीएससी के छात्रों के लिए लैब की व्यवस्था फिलहाल काम चल जाए ऐसी कर दी गई है।
वर्सन
कॉलेज में भवन निर्माण का कार्य बाकी है। अधुरे भवन निर्माण कार्य को लेकर आने वाले वित्तीय बजट में राशि स्वीकृत कराकर भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल काम चलाने के लिए लैब प्रारंभ हो चुकी है। इसके साथ ही खेल मैदान और सडक़ के समतलीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
प्रदीप जायसवाल, विधायक
वर्सन
कॉलेज में भवन निर्माण का कार्य बाकी है। अधुरे भवन निर्माण कार्य को लेकर आने वाले वित्तीय बजट में राशि स्वीकृत कराकर भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल काम चलाने के लिए लैब प्रारंभ हो चुकी है। इसके साथ ही खेल मैदान और सडक़ के समतलीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
प्रदीप जायसवाल, विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो