गांव की सरकार बनाने महिला मतदाताओं की रहेगी भूमिका
पंचायत चुनाव : प्रथम चरण के लिए मतदान 25 को
प्रथम चरण में बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी, खैरलांजी विकासखंड में होंगे चुनाव
जिले से 12 लाख 23 हजार 160 मतदाता करेंगे मतदान
बालाघाट
Published: June 23, 2022 10:06:29 pm
बालाघाट. पंचायत चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गई है। प्रथम चरण के लिए चार विकासखंडों में 25 जून को मतदान कराया जाएगा। इस पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं की विशेष भूमिका रहेगी। गांव की सरकार का फैसला महिला मतदाताओं पर निर्भर करेगा। इधर, जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशी मतदाताओं को लोक लुभावने वादों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करते जा रहे हैं। इधर, जिले में गांव की सरकार बनाने के लिए 12 लाख 23 हजार 160 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 603342 पुरुष और 619788 महिला मतदाता शामिल है। इन मतदाताओं द्वारा 27 जिला पंचायत सदस्य, 220 जनपद सदस्य, 690 सरपंचों, 11430 पंचों का चुनाव करेंगे। इस पंचायत चुनाव के लिए जिले में 2151 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 451 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील और 559 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 25 जून को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी व खैरलांजी के ग्रामों में मतदान कराया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 1 जुलाई को विकासखंड लांजी, किरनापुर व कटंगी के ग्रामों में और तृतीय चरण में 8 जुलाई को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा व बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जाएगा। पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक कराया जाएगा। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन के लिए मतपत्र व मतपेटी का उपयोग किया जाएगा। चुनाव में मतदाताओं के लिए नोटा (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प रहेगा। मतपत्र में अंतिम अभ्यर्थी के बाद नोटा अंकित रहेगा और उसके सामने क्रॉस का प्रतीक रहेगा।
जीत के लिए महिला मतदाताओं की रहेगी भूमिका
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के जीत के लिए महिला मतदाताओं की विशेष भूमिका रहेगी। दरअसल, तीनों ही विकासखंड में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। जानकारी के अनुसार वारासिवनी विकासखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 125348 है। जिसमें 61848 पुरूष, 63498 महिला और 2 अन्य मतदाता शामिल है। इसी तरह खैरलांजी विकासखंड में कुल मतदाता 121744 है। जिसमें 60341 पुरुष, 61396 महिला और 7 अन्य मतदाता शामिल है। बैहर विकासखंड में कुल मतदाता 78727 है। जिसमें 38170 पुरुष, 40556 महिला और 1 अन्य मतदाता शामिल है। वहीं परसवाड़ा विकासखंड में कुल 84192 मतदाता है। जिसमें 40971 पुरूष, 43220 महिला और 1 अन्य मतदाता शामिल है। इस लिहाज से उम्मीदवारों के जीत-हार के अंतर में महिला मतदाताओं के मतदान का योगदान अधिक रहेगा।
घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशी
इधर, मतदान की तिथि नजदीक आते ही चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है। उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर पहुंच रहे हैं। कोई हाथ जोड़ रहा है तो कोई पैर छू कर आशीर्वाद मांग रहा है। इतना ही नहीं 25 जून को उनके पक्ष में ही मतदान कर सेवा का मौका देने की बात कह रहे हैं। दूसरी ओर युवा उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया को भी प्रचार का माध्यम बना लिया गया है। सोशल मीडिया में लगातार सक्रिय रहकर युवा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए थमा चुनावी शोरगुल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
