scriptThe state president took the opinion of the district and block officia | जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष ने की राय शुमारी | Patrika News

जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष ने की राय शुमारी

locationबालाघाटPublished: Jan 08, 2023 09:05:59 pm

Submitted by:

mukesh yadav

शराब और हर तरह के व्यसनों से दूर रहे यादव समाज
कार्यकारिणी घोषित करने पहुंचे यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने नशामुक्ति का पढ़ाया पाठ
यादव समाज के भवन में हुआ कार्यक्रम
प्रदेश स्तर से ही जिले की कार्यकारिणी की होगी घोषणा

जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष ने की राय शुमारी
जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष ने की राय शुमारी
बालाघाट. किसी भी समाज की तरक्की बिना नशा व व्यसनों को छोड़े नहीं हो सकती है। यादव समाज में खासकर युवा पीढ़ी से मेरा आह्वान है कि वे बुरे व्यसनों का त्यागकर समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए कार्य करें। तभी हमारा समाज विकास के पायदान पर अग्रसर हो सकता है।
यह बातें रविवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भारत यादव ने कही। भारत यादव रविवार को सिवनी मार्ग से एक दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय पहुंचे थे। यहां यादव समाज के युवाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कोसमी स्थित यादव समाज के भवन में मंचीय कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसके पूर्व अखिल भारतवर्षीय यादव समाज बालाघाट की नवीन कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों से रायशुमारी की। वहीं प्रदेश स्तर पदाधिकारियों के नामों की घोषणा किए जाने की बात कही।
मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष भारत यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृतलाल यादव ने की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में महिला जिलाध्यक्ष आरती यादव, केएन यादव, राजु यादव, मतेश यादव आदि मंचासीन रहे। अतिथियों के उद्बोधन के बाद जिला स्तर के पदाधिकारियों ने जिले में संचालित सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं हालहि में लांजी कें सपन्न किए गए कार्यक्रम के विषय में बताया। मुख्य अतिथि ने यादव समाज के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए बड़े महानगरों में छात्रावास सहित अन्य सुविधाओं के लिए प्रयास किए जाने की बात कही। वहीं सभी को एकजुटता का पाठ पढ़ाया।
इनका रहा सहयोग
पूरे कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष गुलाब यादव, शिवशंकर यादव, रोशन यादव लांजी, मानिक यादव, संगीता यादव, विक्की यादव, शिवनाथ यादव, सुरेश यादव, संतलाल यादव, गढ़ी से शिवकुमार यादव भरत यादव, दादुराम यादव, अंकुश पंचभैया, राधेलाल यादव, लक्ष्मीचंद्र करसायल, रामप्रसाद, धीरज, राजेश, रमेश, राकेश, सुनील, बलराम, संतलाल, चंदन, कृष्णा यादव सहित यादव समाज के महिला पुरुषों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्यालय के अलावा गढ़ी, लांजी, बैहर सहित अन्य तहसीलों से सामाजिक लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.