script

सेलवा चंदन नदी से हो रही फिर रेत की चोरी-

locationबालाघाटPublished: Mar 28, 2020 03:42:51 pm

Submitted by:

mukesh yadav

घर में रहने की समझाईस दे रहा प्रशासन, रात में रेत चोर रहे माफिया

सेलवा चंदन नदी से हो रही फिर रेत की चोरी-

सेलवा चंदन नदी से हो रही फिर रेत की चोरी-

कटंगी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने भले ही लॉकडाउन कर दिया है और प्रशासन लोगों की सुरक्षा करने के लिए कड़ाई से इसका पालन करवा रहा हैं। मगर, रेत माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अपनी तथा अपनी परिवार की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। जानकारी अनुसार बीते 3 दिनों से रेत माफिया सेलवा चंदन नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो अर्जुननाला के रेत माफिया नट्टीटोला के रास्ते सेलवा चंदन नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब 10 बजे चंदन नदी में रेत का अवैध खनन किया जा रहा था, जब कुछ किसानों ने रेत माफियाओं का पीछा भी किया लेकिन तब तक टे्रक्टर चालक एवं मजदुर भाग गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों तक रेत उत्खनन का काम पूरी तरह से प्रतिबंधित था लेकिन 3 दिनों से फिर अवैध रेत खनन की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि लोगों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए शासन-प्रशासन एढ़ी चोटी का जोर लगा रही है। लेकिन रेत माफिया जैसे चंद लालची लोग प्रशासन की इस कोशिश पर पानी फेर रहे हैं। वैसे तो पुलिस प्रशासन इस बात से पुरी तरह से वाकिफ है कि सेलवा चंदन नदी की रेत किसके द्वारा चोरी की जाती है। अगर, पुलिस चाहें तो तत्काल इन रेत माफियाओं को उनके घर जाकर समझाईस दे सकती है, अन्यथा यह रेता माफिया रेत चोरी कर नदी को तो बर्बाद करेंगें। लेकिन अगर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए तो अपने परिवार, पड़ोसी और शहर को भी बर्बाद कर सकते हैं। पुलिस को चाहिए की वह तत्काल इन रेत माफियाओं पर कार्रवाई करें या फिर समझाईस दें।

ट्रेंडिंग वीडियो