बालाघाट

विद्यार्थियों ने जानी प्राकृतिक सौदर्यता व वन्यप्राणियों की उपयोगिता

अनुभूति कार्यक्रम

बालाघाटJan 04, 2018 / 06:41 pm

mukesh yadav

बालाघाट. मप्र शासन वन विभाग इको पर्यटक विकास बोर्ड अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों को वनों का भ्रमण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में दसा. वन मंडल परिक्षेत्र लालबर्रा अंतर्गत टेकाड़ी के वनग्राम चिखलाबड्डी में स्कूली विद्यार्थियों को अनुभूति कार्यक्रम के तहत पर्यावरण एवं पशु-पक्षियों, पेड़-पौधों आदि का दृश्यावलोकन एवं वनभ्रमण कराने हेतु इको कैम्प का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उत्कृष्ट उमावि लालबर्रा व शासकीय कन्या उमावि अमोली के 113 अध्यनरत छात्र-छात्राओं को कैप, टीशर्ट व लेखन सामग्री में फारेस्ट का लेटरेचर वितरित कर ग्राम टेकाड़ी में पक्षी दर्शन कराया गया। इसके बाद विद्यार्थियों, शिक्षकगणों व वनकर्मियों का काफिला कार्यक्रम स्थल चिखलाबड्डी पहुंचा। जहां कार्यक्रम प्रभारी व रेंजर मुकेश कुमार जामौर द्वारा करीब 4 किमी. दूर जंगल भ्रमण करवाकर विद्यार्थियों को जलीय एवं आकाशीय पक्षी, कीट पतंगों, क्षेत्र में मांसाहारी जानवरों एवं उनके पगमार्कों की पहचान के साथ सूक्ष्य जीवों और वनों की सुरक्षा के विषयों पर विस्तृत जानकारियां दी गई। इसके अलावा वनौषधी एवं औषधी प्रजाति के वृक्षों, फल-फूल बीज आदि के संग्रहण की प्रक्रिया एवं कुछ औषधियों के प्रयोग विधि के साथ-साथ पेड़ पौधों की पहचान एवं उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारियां दी गई। इसके बाद क्वीज प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
ये रहे शामिल
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रेंजर मुकेश जामौर, डिप्टी रेंजर अजय चौरे, संजय विश्वकर्मा, ज्ञानचंद शर्मा, कैलाश अग्रवाल, दौलत जैन, सुनिल अवधवाल, सरपंच अ. वहाब खान, संजय गिरी गोस्वामी, भूपेन्द्र वासनिक, वनपाल टीआर हनौते, महिपाल सिंह उइके, हिमांशु घोरमारे, वनरक्षक श्यामसिंह वल्के, मौसमी गर्दे, खुशबू जसवानी, जगदीश अम्बीलकर, तृप्ति ठाकरे, योगिता भरने, सीमा रहांगडाले सहित जनभागीदारी सदस्य, वन्यप्राणी प्रेमी शामिल रहे।
गढ़वाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज
लालबर्रा. अखिल भारतीय गढ़वाल समाज तहसील शाखा लालबर्रा अध्यक्ष रविशंकर अजीत एवं संयोजक जीटी वराड़े ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 5 जनवरी को गढ़वाल समाज तहसील लालबर्रा का नववर्ष मिलन समारोह एवं विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन लक्ष्मी मैरिज लॉन मानपुर में किया गया हैं। कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिये बालाघाट, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, जबलपुर व भोपाल के अतिरिक्त अन्य प्रांत छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्य से भारी संख्या में सामाजिक बंधु शिरकत करेंगें। सम्मेलन समाज के अध्यक्ष रविन्द्र नागेश्वर के मुख्य आतिथ्य, गढ़वाल समाज तहसील अध्यक्ष रविशंकर अजीत की अध्यक्षता एवं पदाधिकारियों के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम में मिलन समारोह व युवक-युवती परिचय सम्मेलन के बाद सामाजिक लोगों के माध्यम से गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न अंचलों से प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही आर्केस्ट्रा का आयोजन भी किया गया है।

Home / Balaghat / विद्यार्थियों ने जानी प्राकृतिक सौदर्यता व वन्यप्राणियों की उपयोगिता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.