लक्ष्य के अनुरुप नहीं है अशासकीय संस्थाओं का कार्य
स्वयं सहायता समहों को रोजगार मूलक गतिविधियों से जोडऩे के निर्देश
अशासकीय संस्थाओं के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा
बालाघाट
Published: May 21, 2022 09:41:34 pm
बालाघाट. कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अशासकीय संस्था प्रदान, सारडा, अनुपमा एजुकेशन सोसायटी और ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अशासकीय संस्थाओं द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना समन्वयक ओमप्रकाश बेदुआ भी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम अशासकीय संस्थाओं द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। प्रदान संस्था द्वारा परसवाड़ा विकासखंड, सारडा द्वारा किरनापुर विकासखंड और अनुपमा एजुकेशन सोसायटी सतना द्वारा वारासिवनी व लालबर्रा विकासखंड के ग्रामों में कार्य किया जा रहा है। इन संस्थाओं ने बताया कि उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को मनरेगा के साथ ही अन्य रोजगारमूलक गतिविधियों से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। जल संरक्षण, हल्दी की खेती, मशरूम उत्पादन, चिन्नौर की खेती, पशुपालन, मुर्गी पालन के कार्यों से भी जोड़ा जा रहा है।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में कहा कि इन अशासकीय संस्थाओं द्वारा किए जा रहे जिन कार्यों को प्रस्तुतिकरण दिया गया है वह संतोषजनक नहीं है। इसमें सुधार लाने की जरूरत है। जिले में काम कर रही इन अशासकीय संस्थाओं को जो लक्ष्य दिए गए हैं उन्हें पूर्ण करने के लिए और कारगर प्रयास किए जाएं। इनके कार्यों पर आजीविका मिशन के अधिकारी अधिक निगरानी रखें। अगली बैठक में इन संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों का प्रस्तुतिकरण संतोषजनक पाया जाना चाहिए। उन्होंनें अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे आजीविका मिशन के साथ ही अन्य विभागों के साथ समन्वय कर अधिक से अधिक रोजगारमूलक गतिविधियों में महिलाओं के समूहों को शामिल करें।

लक्ष्य के अनुरुप नहीं है अशासकीय संस्थाओं का कार्य
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
