
नालों से हो रही रेत की चोरी, जिम्मेदार मौन
बालाघाट. वन विकास निगम लामता परियोजना के लालबर्रा परिक्षेत्र सर्किल कंजई के कक्ष क्रमांक 750 में इन दिनों रेत कारोबारियों की टेढी नजर लगी हुई है। जिनके द्वारा यहां से प्रवाहित होने वाले नालों को रेत का बेजा खनन व परिवहन किया जा रहा है। नालों में रेत के खनन से बने बड़े-बड़े गढ्डे अवैध खनन की पूरी कहानी बयां कर रहे हैं। वहीं जंगलों और वन संपदाओं की सुरक्षा में तैनात अमले को इस बात की भनक तक नहीं है। तभी तो रेत कारोबारी आसानी से अवैध खनन व परिवहन के कार्य को अंजाम दे रहे और जिम्मेदार मौन साधे नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंजई बेरियल से गुजरने वाला नाला जो कक्ष क्रमांक 750 से प्रवाहित है, जिसमें रेत की भरमार है। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नाला पूरा खोखला होते जा रहा है। नाले में जगह-जगह गढ्उे देखे जा रहे हैं। रेत कारोबारियों ने सैकड़ा ट्राली जंगल से रेत की चोरी कर बेच दी है।
यहां से रोजाना निकलती है रेत
जानकारी के अनुसार वन विकास निगम परिक्षेत्र लालबर्रा अंतर्गत आने वाले ग्राम कंजई, मानूटोला, रानीकुठार, आमानाला, भांडामुर्री, धारावासी, टेंगनीटोला, बगदेही, डोहरा, सालेबर्री, सेलवा के जंगलों से प्रवाहित होने वाले नालों से भी रोजाना दर्जनों ट्रेक्टर ट्रालिया रेत से भरकर पार हो रही है, वहीं वन अमला इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। रेत चोरों के हौसले बुलंद हैं।
मिलीभगत से को रहा काम
सूत्रों की माने तो कंजई सर्किल से प्रवाहित होने वाले नाले से न जाने कितनी रेत चोरी की गई, जो बिना बीटगार्ड एवं चौकीदारों की सहमति से संभव नहीं हो सकता है। यहां तक बताया जा रहा है कि रेत कारोबारी प्रत्येक ट्राली पर 200 रुपए चढ़ोत्तरी विभागीय अमले को देते हैं, इस कारण आसानी से खनन व परिवहन किया जा रहा है।
जांच की मांग
वन प्रेमियों ने जंगल के नालों से हो रहे खनन को रोकने एवं नालों से निकाली गई रेत से हुए गढ्डों की जांच करने की मांग वन विकास लामता परियोजना मंडल के संभागीय प्रबंधक से की है। जिम्मेदार बीट गार्ड एवं चौकीदार पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
वर्सन
आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है। हम मामले को तत्काल दिखवाता हूं। यदि जंगल में खनन किया जा रहा है तो से रोका जाएगा। वहीं खनन कारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
सुदेश महिवाल, संभागीय प्रबंधक लामता परियोजना
Published on:
23 Jan 2022 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
