बालाघाट

मेंटनेस कार्य के दौरान बालाघाट में गुल रहेगी

जाने आपके क्षेत्र में कब गुल रहेगी बिजली

बालाघाटMay 22, 2021 / 06:41 pm

mukesh yadav

मेंटनेस कार्य के दौरान बालाघाट में गुल रहेगी

बालाघाट. मानसून पूर्व बिजली विभाग के द्वारा बिजली के चार फिडरों में बटे शहर में मेंटनेंस कार्य किया जाना है। शहर के १३२ केव्ही उपकेन्द्र एवं ३३/११ केव्ही उपकेन्द्रों से निकलने वाले ११ केव्ही लाइनों का मेंटनेंस कार्य सोमवार २४ मई से शुरू किया जाना है। बिजली विभाग के द्वारा जानकारी में बताया गया कि सुधार कार्य के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में सुबह ८ बजे से दोपहर १ बजे तक बिजली की आपूर्ती बंद रखी जाएगी।
बिजली विभाग के सहायक अभियंता शहर के द्वारा इस दौरान जनमानस से सहयोग की अपील की गई है। बताया गया की मानसून से पूर्व प्रतिवर्ष की तरह बिजली के तारों का सुधार कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है। ताकि बारिश के दौरान बिजली आपूर्ती की सप्लाई में खराबी न आए। सुधार कार्य के दौरान बंद बिजली आपूर्ती की अवधी को आवश्यकता पडऩे पर घटाया व बढाया जा सकता है।
इन क्षेत्रों में होगा सुधार कार्य
११ केव्ही टाउन १ फिडर में सोमवार २४ मई को सुबह ८ बजे से दोपहर १ बजे तक सुधार कार्य किया जाएगा। इस दौरान शहर के एमपीईबी कालोनी, वेटनरी कालोनी, दीनदयाल पुरम, पीएचई आफिस, थाना कोतवाली एवं कालोनी, आम्बेडकर चौक से पीजी कॉलेज, पोस्ट आफिस रोड, कालीपुतली, दीक्षित बुक डिपो से राजहंस होटल तक बिजली आपूर्ती बंद रहेगी।
मंगलवार को यहां बिजली बंद
इसी तरह मंगलवार २५ मई को ११ केव्ही टाउन ३ फिडर अंतर्गत मिल्क डेयरी, सिविल लाईन, जय स्तंभ चौक, पीडब्लूडी कालोनी, गौली मोहल्ला, पुराना थाना गुजरी, शास्त्री चौक, देवटोला, देवी तालाब चौक, सुभाष चौक, चित्रगुप्त नगर, इतवारी गंज, हनुमान चौक तक बिजली दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी।
२६ मई को यहां होगा कार्य
बुधवार २६ मई को ११ केव्ही टाउन २ फिडर के अंतर्गत १३२/३३ केव्ही सबस्टेशनों से शंकर घाट, रेंजर कालेज, फारेस्ट कालोनी, जज कालोनी, एसपी बंगला, पुलिस लाईन, बुढ़ी आरएचपीबी स्वीच, रैन बसेरा, टाउन आफिस तक बिजली सुबह ८ बजे से दोपहर १ बजे तक बंद रहेगी।
मॉयल फिडर अंतर्गत ९ जून को सुधार कार्य
९ जून गुरूवार को ३३ के व्ही बूढ़ी मॉयल फिडर में लाईनों का सुधार किया जाना है। जिसके चलते बूढ़ी मॉयल फिडर पोल फैक्टरी से एबी स्वीच काटकर कनकी से बूढ़ी सबस्टेशन तक ३३ केव्ही फिल्टर प्लांट बंद रखा जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.