जो बरसो से तरस रहे थे वो जल्द देखेंगे मदीना
जमल टूर्स का तब्रियती प्रशिक्षण संपन्न

बालाघाट. मुख्यालय के बुढ़ी में स्थित गौसिया मस्जिद में उमरह में जाने वाले जायरीनो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जमल टूर्स द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम हाजी हाफिज व कारी इरशाद अहमद खान, गौसिया मस्जिद ईमाम हाफिज नजीर, निलजी इमाम हाफिज बद्रेआलम, जमल उमरह टूर्स हाफिज वहीद नूरी एवं नागपुर से हाजी अजहर के सहयोग से किया गाय। इसी तरह से करीब 22 लोगों ने उमरह में जाने वाले जायरीन कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान उमरह में जाने वाले जायरीन को जमल टूर्स की ओर से एक जोड़ी एहराम, एक जानमाज, बेल्ट, दो ट्राली बेग और एक मिटाई का डब्बा नि:शुल्क प्रदान किए गए।
ये जाएंगे उमरह
हाफिज बद्रेआलम निलजी, जमशेर शेखे, जोहरा बी कोपे, यासमीन सिद्दीकी, अदनान सिद्दीकी, अलफिया सिद्दीकी, सानिया सिद्दीकी, मो. याकूब खान, अब्दुल रहमान, शमीमा बेगम, शकील अहमद, फरीदा बेगम, गफूर अहमद, अजगरी बेगम, अमीर मो., कदीर मो. शहनाज, हाफिज आदिल रज़ा, वहीद अहमद, रेहाना कुरैशी, असगरी बी, रजिया बैग, फिरोज खान आदि नाम शामिल है।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज