scriptहजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा नगर परिषद बेखबर | Thousands of liters of water wasted, city council oblivious | Patrika News

हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा नगर परिषद बेखबर

locationबालाघाटPublished: Mar 04, 2021 03:35:47 pm

Submitted by:

mukesh yadav

नगर परिषद के अधिकारियों की आंखों के सामने लाखो लीटर पानी व्यर्थ नालियों में बह रहा है।

हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा नगर परिषद बेखबर

हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा नगर परिषद बेखबर

कटंगी. जल सरंक्षण को लेकर प्रति वर्ष देश के लोगो को जागरूक करने शासन लाखो रुपयों का बजट जागरूकता अभियान में खर्च करता है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है नगर परिषद के अधिकारियों की आंखों के सामने लाखो लीटर पानी व्यर्थ नालियों में बह रहा है। नगर के मुंदीवारा रोड स्थित बोरवेल की सप्लाय वाल्व से दो वर्षो से अधिक समय से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, आने वाले ग्रीष्म काल में गर्मी और अधिक बढ़ेगी ऐसे में एक-एक बंूद पानी की कीमत सभी को समझ आती है। शासन जहां जल ही जीवन है, पानी बचाओ देश बचाओ, जल संरक्षण हमारा दायित्व ही नही कर्तव्य भी है आदि स्लोगनों से देश की जनता को जागरूक करती है। वही शासन में बैठे इन अधिकारियों को वाल्व से व्यर्थ बहता पानी नजर नही आता है। मुंदीवारा रोड स्थित छोटा तालाब के मछुआरों ने कई मर्तबा नगर परिषद से सप्लाई वाल्व से व्यर्थ बहते हुए पानी को इकठ्ठा कर पाइप के माध्यम से छोटा तालाब में डालने के लिए निवेदन किया जिससे भीषण गर्मी में तालाब सूखने की स्थिति में उनकी मछलियों को मरने से बचाया जा सके। लेकिन नगर परिषद में बैठे अधिकारियों को मछुआरों की मांगे नजर नही आती है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो