script

बाघ, चीतल की खाल से कराने वाले थे धन वर्षा

locationबालाघाटPublished: Jan 18, 2022 09:59:48 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

सूचना पर वन अमले ने सात आरोपितों को किया गिरफ्तारखाल के संदर्भ में आरोपितों से वन अमला कर रहा है पूछताछ

बाघ, चीतल की खाल से कराने वाले थे धन वर्षा

बाघ, चीतल की खाल से कराने वाले थे धन वर्षा

बालाघाट. वन विभाग की उडऩदस्ता टीम ने 17 जनवरी को ग्राम खैरगांव में तांत्रिक क्रिया के लिए पहुंचे लोगों से बाघ व चीतल की खाल बरामद की है। उडऩदस्ता टीम द्वारा इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 6 लोग छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के निवासी है। जबकि एक चांगोटोला क्षेत्र के खैरगांव का है। अंधविश्वास के चलते तांत्रिकी क्रिया करने के लिए यह लोग अपने स्वयं के वाहन से आए थे। वन अमले ने उनके वाहन क्रमांक एमपी 20 सीएल 1306 को भी जब्त कर लिया है। बताया गया है कि बाघ व चीतल की खाल से नोटों की झड़ती करने की तंत्र क्रिया करने वाले थे। इस मामले में वनविभाग द्वारा आरोपितों से बाघ व चीतल की खाल के बारे में पूछताछ कर रही है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चांगोटोला क्षेत्र के ग्राम खैरगांव निवासी चोखेलाल पिता बसंतराय पटले के घर पर वन विभाग के उडऩदस्ता दल ने दबिश दी। जिसमें आंगन में स्थित दुकान के कमरे से सीताराम पिता जगपाल वरकड़े साकिन कारापाठा और रामराज पिता धनसिंह बट्टी साकिन करेर के साथ अंधविश्वास पूर्ण कार्य करने के लिए लाई हुए बाघ व चीतल की खाल बरामद की गई है। टीम द्वारा इन व्यक्तियों से पूछताछ करने पर इनकी निशानदेही पर शिवनशा पिता रघु इनवाती साकिन राजधाना, शिवराज पिता धनसिंह बट्टी साकिन करेर, उमेश पिता मोहनशाह धुर्वे साकिन पठाना, समनसिंह पिता महंगू को पूर्व (सामान्य) वनमण्डल छिंदवाड़ा के सहयोग से गिरफ्तार कर उत्तर लामता वन परिक्षेत्र (सामान्य) लाकर विभागीय कार्रवाई पूर्ण कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस प्रकरण में जांच कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने के बाद उन्होंने जो बताया उससे आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी लैगूर सामान्य छत्रपाल सिंह जादौन और वन व्रत उडऩ दस्ता दल के शिशुपाल गनवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेन्डे वनरक्षक, सौरभ यादव वनरक्षक, तिलक सिंह राहंगडाले, दिलीप पालेवार, वनरक्षक विजय भान नागेश्वर, अंकित ठाकरे सभी लोग टीम बनाकर छिंदवाड़ा जिले के वन परिक्षेत्र हर्रई गांव से चार लोगों को पकड़ कर लाए है।

ट्रेंडिंग वीडियो