scriptTraffic of thousands of villagers of 32 villages will be accessible | 32 गांवों के हजारों ग्रामीणों का आवागमन होगा सुलभ | Patrika News

32 गांवों के हजारों ग्रामीणों का आवागमन होगा सुलभ

locationबालाघाटPublished: Nov 20, 2022 07:54:40 pm

Submitted by:

mukesh yadav

25 करोड़ की लागत से होगा जागपुर घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण
पुल निर्माण को लेकर वित्तिय स्वीकृति जारी

32 गांवों के हजारों ग्रामीणों का आवागमन होगा सुलभ
32 गांवों के हजारों ग्रामीणों का आवागमन होगा सुलभ
बालाघाट/वारासिवनी. बालाघाट मोक्षधाम से जागपुर मार्ग में वैनगंगा नदी पर 25 करोड़ रुपए की लागत से उच्च स्तरीय पुल निर्माण की वित्तिय स्वीकृती प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही इस पुल के टेंडर संबधी कार्रवाई हेतू मार्ग प्रशस्त हो गया है। जिले में लंबे समय से इस पुल की दरकार बनी हुई थी। अब स्वीकृति मिलने के बाद जिले में हर्ष का माहौल बना हुआ है। इस पुल के बनने से बालाघाट-वारासिवनी के करीब 32 ग्रामों के हजारों ग्रामीणों का आवागमन सुलभ होगा। ये ग्राम सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ सकेंगे।
कई वर्षो से दंश झेल रहे थे ग्रामीण
जागपुर के ग्रामीणों ने नदी पर पुल निर्माण की वित्तिय मंजूरी मिलने की खबर मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित ही इस पुल की मंजूरी मिलने पर अब इस गांव की तस्वीर बदलेगी। नदी पर पुल ना होने का दंश हम कई वर्षों से भोग रहे थे। इस पुल के अभाव में हमें गांव से बालाघाट जाने के लिए धूम घूम कर जाना पड़ता था। इसके बन जाने से दूरी कम होने के साथ ही समय की भी बचत होगी। अधिकारीक जानकारी के अनुसार इस उच्च स्तरीय पुल की लंबाई 400 मीटर / 25 की 16 स्पान, आरसीसी सालिड सर्कुलर, आरसीसी बाक्स टाईप/ आरसीसी बॉक्स गार्डर, पुल की चौड़ाई ओव्हर आल - 8.4 मीटर कैरिज वे - 7.50 मीटर, बालाघाट की ओर 120.00 मीटर, जागपुर की ओर 1230.00 मीटर होगी। वहीं नदी तल से पुल की औसत उचाई 13.90 मीटर एवं फाउंडेशन साफ्टि की उचाई 28.10 मीटर होगी। पुल की लागत लगभग 25 करोड़ रुपए हंै।
तीनों पुल का मार्ग हुआ प्रशस्त
प्रदेश के बजट में एक साथ चार बड़ी उपलब्धि लाने वाले विधायक प्रदीप जायसवाल ने बताया की तीन पुल के विषय में खंडवा पुल का निर्माण 12 करोड़ रुपए की राशि से वारासिवनी की तरफ से प्रारंभ हो गया है। रामपायली बिठली पुल लागत 12 करोड़ रुपए की राशि का टेंडर हो गया है। आज बालाघाट मोक्षधाम से जागपुर मार्ग में बैनगंगा नदी पर 25 करोड़ रुपए की राशि के पुल निर्माण की वित्तिय स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
विधायक जायसवाल ने बताया की बालाघाट मोक्षधाम से जागपुर मार्ग में वैनगंगा नदी पर पुल निर्माण उनकी नजर में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसी तरह अन्य कार्यो की भी स्वीकृति प्राप्त होने वाली है। उनकी विकासात्मक सोच में अभी नए नए आयाम देखने को अवश्य मिलेंगे।
30 से अधिक ग्रामों को लाभ
उपरोक्त पुल निर्मित होने से बायपास मार्ग में साल भर यातायात सुचारू रूप से चलेगा। वारासिवनी क्षेत्र के लगभग तीस से अधिक ग्रामों को जिला मुख्यालय जाने में सुगमता होगी। फिलहाल लगभग तीस से अधिक ग्रामों को जागपुर से बालाघाट जाने में लगभग आठ से दस किमी का फेरा लगाना पड़ता है। लेकिन पुल निर्माण के बाद जागपुर, भांडी, पिपरिया, एकोड़ी, आलेझरी, रेंगाटोला, कायदी, दिनी, पुनी, दिनेरा सहित अन्य ग्रामों को बालाघाट की दूरी की समस्या से पुरी तरह मुक्ति मिलेगी। सबसे ज्यादा फायदा, किसानों, दुधवालों व स्कूली विद्यार्थियों को मिलने से उनके चेहरे में अभी से खुशी के भाव देखे जा रहे हंै।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.