scriptयोग एवं प्राणायाम का दिया गया प्रशिक्षण | Training given for yoga and pranayama | Patrika News
बालाघाट

योग एवं प्राणायाम का दिया गया प्रशिक्षण

संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में

बालाघाटOct 19, 2019 / 08:58 pm

mukesh yadav

योग एवं प्राणायाम का दिया गया प्रशिक्षण

योग एवं प्राणायाम का दिया गया प्रशिक्षण

बालाघाट. जवाहार नवोदय विद्यालय वारासिवनी में संचालित 6 मप्र स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी के 15 वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस का शुभारंभ योगाभ्यास एवं शारीरिक व्यायाम के साथ हुआ। प्रसिद्ध योगाचार्य भेजेन्द्र चौधरी ने समस्त केडेट्स को भस्त्रिका, कपाल भाति एवं भ्रामरी प्राणायामक तथा वज्रासन, गौ मुखासन मंडुकासन का अभ्यास कराया। इस अवसर पर कैम्प कमांडेन्ट कर्नल एपीएस संन्धु, चीप आफिसर बीएल राणा, केप्टन हेमन्त मंडालेए फस्ट आफिसर सलभ सिंह बेस, गणेश प्रसाद सोनी तथा श्रवण बोदोले उपस्थित थे।
योग एवं प्राणायाम के लाभ बताते हुए भेजेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्राणायाम से मानव के मानसिक एवं नैसर्गिक चैतना का विकास होता है। पीटी एवं ड्रील के बाद केडेट्स को शस्त्र विद्या एवं मेप रिडिंग का प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत 22 रायफल का खोलना जोडऩा तथा विभिन्न पार्ट के नाम एवं उनकी क्रिया शिलता से हवलदार दिनेश कुमार एवं सीएचम सुभाष चंद्र द्वारा अवगत कराया गया।
राष्ट्रीय एकता का महत्व विषय पर चीफ आफिसर बीएल राणा द्वारा व्याखान दिया गया। कैम्प कमांडेन्ट एपी एस संन्धु द्वारा युवाओ को सशस्त्र सेनाओ में प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं की खो-खो प्रतियोगिताओ में अल्फा कम्पनी ने कप्तान सोनम सुलाखे के नेतृत्व में ब्रेगो कम्पनी को पराजित किया इसी प्रकार वालीवाल प्रतियोगिता में ब्रेगो कम्पनी ने अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में ब्रेगा कम्पनी को पराजित कर विजय श्री हासिल की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो