scriptपैरालीगल वालेन्टियर्स को दिया गया प्रशिक्षण | Training given to paralegal volunteers | Patrika News

पैरालीगल वालेन्टियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

locationबालाघाटPublished: Aug 24, 2019 08:42:16 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

पैरालीगल वालेन्टियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

पैरालीगल वालेन्टियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

पैरालीगल वालेन्टियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

बालाघाट. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली की पैरालीगल वालेन्टियर्स योजना के प्रावधानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसार गुप्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालेन्टियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में राजाराम भारतीय विशेष न्यायाधीश ने संपत्ति विधि-वसीयत, संपत्ति का अंतरण संबंधी प्रावधान के संबंध में जानकारी दी गई। उमेश कुमार गुप्ता प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालयए ने परिवारिक विधि, रामजीलाल ताम्रकार प्रथम अपर जिला न्यायाधीश ने बीमा, यातायात, आनंद कुमार सहलाम सीजेएम ने उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम, राजेश शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 ने महिलाओं संबंधी कानून घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, अर्पणा आर शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-१ ने किशोर न्याय अधिनिमय की जानकारी दी। साथ ही सुश्री वंदना धूमकेती जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, पीएल पिछोडेे श्रम पदाधिकारी, विदित सिरवैया जेल अधीक्षक, विनोद बरमैया सामाजिक कार्यकर्ता आईसीपीएस बालाघाट द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी दी गई।
आनंद प्रिय राहुल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के संबंध में और विजय खोब्रागड़े जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वालेन्टियर्स के कर्तव्य व कार्य, प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ताकि पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं को समाज के सभी वर्गों को विधिक सहायता दिलवाने में मदद, विधिक सहायता योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान किया जा सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो