scriptआदिवासी क्षेत्र के छात्र ने किया ड्रोन तैयार | Tribal field student made drone ready | Patrika News

आदिवासी क्षेत्र के छात्र ने किया ड्रोन तैयार

locationबालाघाटPublished: Oct 14, 2018 07:44:42 pm

Submitted by:

mukesh yadav

जिला स्तरीय विज्ञान मेला में ९४ मॉडल हुए शामिल

vigyan pradarshni

आदिवासी क्षेत्र के छात्र ने किया ड्रोन तैयार

बालाघाट. स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान गणित व पर्यावरण मेला का समापन १३ अक्टूबर को हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय भरवेली के प्राचार्य पंकज जैन, उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य आरके लटारे, एमएलबी स्कूल प्राचार्य एके उपाध्याय उपस्थित रहे। इस मेला में स्कूल शिक्षा विभाग के ७ विकासखंड व अन्य एक बैहर विकासखंड के करीब २०० छात्र-छात्राएं व ५० मार्गदर्शी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। जिनके द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित प्रादर्श प्रस्तुत किया गया। जिसमें आदिवासी क्षेत्र बैहर के १२ कक्षा के छात्र अभिषेक खांडवे ने परिवहन एवं संचार उप कथानक में स्मार्ट वे ट्रांसपोटिंग एक ड्रोन का मॉडल बनाया। जिसे छात्र ने उड़ाकर बताया।
इस संबंध में उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य आरके लटारे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ६ उप कथानक पर आधारित प्रादर्श बनाया गया। जिसमें कृषि एवं जैविक खेती विषय में १३ मॉडल, स्वास्थ्य व स्वच्छता १९ मॉडल, संसाधन प्रबंधन १६ मॉडल शामिल हुए। इसी तरह अपशिष्ठ प्रबंधन में १४, परिवहन एवं संचार में ११ व गणितीय प्रतिरूपण में २१ कुल ९४ मॉडल शामिल हुए। इसके अलावा पश्चित भारत विज्ञान मेला के तहत एकल प्रोजेक्ट में १५ व समूल प्रोजेक्ट में १७ मॉडल शामिल हुए। विज्ञान नाटिका में ५ व पर्यावरण गीत में ५ एवं शिक्षक संगोष्ठी में तीन प्रतियोगी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों का चयन संभाग स्तरीय के लिए होगा। एकल प्रोजेक्ट में ६ एवं समूह प्रोजेक्ट में ४ का चयन कर राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में शामिल किया जाएंगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो