scriptराष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि | Tributes paid to martyrs on National Police Commemoration Day | Patrika News

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि

locationबालाघाटPublished: Oct 21, 2021 10:20:22 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर हुआ आयोजन

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि

बालाघाट. राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर २१ अक्टूबर को पुलिस लाइन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर वर्ष 2021 में अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए देश के 377 पुलिस के जवानों की सूची का वाचन किया गया और शहीदों के परिजनों का शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में मप्र शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, जिपं प्रधान रेखा बिसेन, पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल, बालाघाट रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय, पुलिस उप महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, बालाघाट वन वृत्त के सीसीएफ एनके सनोडिया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरनाथ केसरवानी, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी अभिषेक तिवारी, कमांडेंट हॉकफोर्स, सीआरपीएफ सहित पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी जवान सहित अन्य मौजूद थे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय ने वर्ष 2021 में देश के विभिन्न स्थानों पर देश की सेवा करते हुए शहीद हुए पुलिस के 377 जवानों की सूची का वाचन किया। सूची के वाचन के बाद अतिथियों, अधिकारियों और शहीदों के परिजनों ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर शहीद जवानों के परिजनों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो