पानी की कमी से परेशान तो बिजली कटौती से हो रहे बेहाल
भीषण गर्मी में अघोषित कटौती, कम वोल्टेज ने बढ़ाई परेशानी
गढ़ी क्षेत्र के दो दर्जन पंचायतों में पिछले चार दिनों से बनी है समस्या
बालाघाट
Published: April 16, 2022 09:37:16 pm
बालाघाट/गढ़ी. बिजली जहां लो वोल्टेज पर हो रही है तो वहीं ग्रामीण हाई वोल्टेज पर जा रहे हैं। इतना ही नहीं बिजली की अघोषित कटौती ने ग्रामीणों को परेशानियों डाल रखा है। ऐसे भीषण गर्मी के दौर में भी जहां बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। वहीं पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मामला जिले के जनपद पंचायत बैहर के अंतर्गत गढ़ी क्षेत्र की करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतों का है। इन क्षेत्रों में ग्रामीणों को रोजाना पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत तो की जाती है, लेकिन सुनवाई नहीं हो पाती है। आलम यह है कि समस्या और विकराल होते जा रही है।
जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र गढ़ी सहित करीब दो दर्जन पंचायतों में पिछले चार दिनों से लगातार बिजली की आंख मिचौली हो रही है। अघोषित बिजली कटौती से नल-जल योजना चार दिनों से बंद पड़ी है। वहीं ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। भीषण गर्मी में लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी परेशान होना पड़ रहा है। ११ से लेकर १५ अप्रैल तक गढ़ी क्षेत्र से लगे 23 पंचायतों में बिजली की समस्या बनी हुई है। गढ़ी के समीपस्थ ग्राम नवलपुर, माना, कदला, बलगांव, हीरापुर, भालापूरी, समरिया, धीरी, टोपला, कुकर्रा, पोंडी, बोदा, कुगंाव, अंरडी, धनियाझोर, ईमलीटोला, राम्हेपुर, खजरा, कोयलीखापा, पांडुतला, हट्टा, परसामउ सहित अन्य पंचायतों में पिछले चार दिनों से समस्या बनी हुई है।
नहीं भर पा रहे पानी की टंकी
लो-वोल्टेज और बत्ती गुल रहने से नल-जल योजना की टंकी भी पानी से नहीं भर पा रहे हैं। जिसके कारण यह योजना पिछले चार दिनों से पूरी तरह ठप हो गई है। नल-जल योजना का विगत कई वर्षों से संचालन कर रहे मनोज धारवैया का कहना है कि टंकी को भरने में आठ से दस घंटे लगते हैं और बिजली के न रहने, बार-बार लाइट के ट्रीप होने से टंकी नहीं भर पा रही है। जिसे गढ़ी क्षेत्र कि नल जल योजना पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई हैं। गढ़ी क्षेत्र से लगे 23 पंचायतों में इसी तरह का हाल बना हुआ है।
कृषि कार्य प्रभावित
अघोषित बिजली कटौती से पूरे जिले में कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। खासतौर पर उन किसानों के लिए यह बिजली कटौती आर्थिक तौर पर नुकसान करा रही है, जिन्होंने रबी की फसल लगाई है। किसानों द्वारा विभागीय अमले से अनेक बार शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है।
बिजली आधारित व्यवसाय हो रहे चौपट
गढ़ी क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से इससे जुड़े सभी व्यवसाय चौपट हो रहे हैं। मौजूदा समय में वैवाहिक सीजन है, ऐसे में व्यापार में तेजी की संभावना रहती है, लेकिन अघोषित कटौती से उनके व्यापार में नुकसान हो रहा है।
मंडला जिले से हो रही बिजली सप्लाई
गढ़ी मुख्यालय सहित क्षेत्र करीब दो दर्जन पंचायतों में मंडला जिले से बिजली की सप्लाई होती है। विद्युत आपूर्ति के लिए केबल का विस्तार जंगलों से किया गया है, जिसके कारण लाइन लॉस होना आम बात हो गई है। इतना ही नहीं किसी भी तरह फॉल्ट आने पर बिजली के बहाल होने का कोई समय ही नहीं होता है। गढ़ी क्षेत्र में यह समस्या पिछले कई वर्षों से बनी हुई है।
शीघ्र हो समस्या का निराकरण
गढ़ी क्षेत्र के ग्रामीण विकास अग्रवाल, उमेश मिश्रा, विकास झारिया, शरद श्रीवास, भागवत नागेश्वर, छोटा श्रीवास, सुशील मिश्रा, तुराफ खान, राजू शांडिल्य, ब्रजेन्द्र रंधवे, चिंटू सिंगला, योगेश धुर्वे, बंटी दुबे, राजेन्द्र जायसवाल, संदीप अग्रवाल सहित अन्य ग्रामीणों ने शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती के चलते सबसे ज्यादा गर्मी और पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

पानी की कमी से परेशान तो बिजली कटौती से हो रहे बेहाल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
