scriptTruck collided with cyclist, died on the spot | साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत | Patrika News

साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

locationबालाघाटPublished: Dec 04, 2022 10:28:38 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

घटना के बाद मौके पर लगा जाम, परेशान होते रहे राहगीर

साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
बालाघाट. नगर के गोंदिया रोड पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर नवेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई कर मामले को विवेचना में लिया। इधर, घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो पाई।
जानकारी के अनुसार खुरसोड़ी निवासी रामप्रसाद पिता मेहतर सरोते (50) देवटोला से सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान शाम करीब 4-4.30 बजे के बीच जैसे ही वह सरेखा चौक पहुंचा, वैसे ही बायपास से सरेखा चौक पेट्रोल पंप के पास रैक प्वाइंट से सीमेंट की बोरियां लेकर गोंदिया रोड पर आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार रामप्रसाद सरोते को चपेट में ले लिया। ट्रक के पीछे चका में आने से रामप्रसाद सरोते का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को कुछ दूर ले जाकर ट्रक छोड़कर फरार होने की कोशिश कर रहा था। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत
बालाघाट. बिरसा थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल की उपचार के दौरान मौत होने के मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि लखन सिंह पिता कुशाल मेरावी (45) निवासी ग्राम कदला थाना गढ़ी बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए रायपुर लेकर गए थे। जहां से घर लौटने के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के आधार पर इस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.