scriptडेढ़ लाख के मादक पदार्थ के साथ, दो आरोपी धराए | Two accused arrested with drugs worth 1.5 lakh | Patrika News

डेढ़ लाख के मादक पदार्थ के साथ, दो आरोपी धराए

locationबालाघाटPublished: Jul 22, 2021 08:07:35 pm

Submitted by:

mukesh yadav

कटंगी रोड टोंडिया नाले के पास बेचते समय धराए आरोपी

डेढ़ लाख के मादक पदार्थ के साथ, दो आरोपी धराए

डेढ़ लाख के मादक पदार्थ के साथ, दो आरोपी धराए

बालाघाट. वारासीवनी पुलिस ने 12 किलो मादक पदार्थ गांजा का खरीद परोख्त करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी। कुछ बाहर के रहने वाले युवक विभन्न थाना क्षेत्रों में गांजे का व्यापार कर रहे थे। पुलिस टीम कुछ दिनों से आरोपी को पकडऩे में रात दिन लगी थी। जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी भंडारा निवासी दिनेश पिता राजू राठौर आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है और अभी यह आरोपी भंडारा जिले के वृठी थाने में फरार चल रहा है। मुख्य आरोपी दिनेश राठौर, भंडारा निवासी शिब्बू उर्फ मुल्ला पठान से गांजा लेकर दुसरो को बेचा करता था
थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक गांजे को लाकर टोंडिया नाले के पास बेचने की फिराक में है। मगर पुलिस ने पहले ही आरोपी को पकडऩे के लिए उस जगह की घेराबंदी कर ली थी। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ की गई। जिसमे आरोपी ने पुलिस को सारी जानकारी दी। वही पकड़े गए आरोपी में मुख्य आरोपी भंडारा निवासी दिनेश राठौर जो गांजा लेकर अपनी कार से गांजा लेकर परसवाड़ा निवासी सिद्धू पिता शिवराम नागरे 33 को 3 किलो गांजा 10 हजार रुपए में बेच चुका था। तभी यह दोनों वहां से निकलने के चक्कर में थे। तभी पुलिस ने दोनों आरोपी को वही घेर लिया। जिनके पास से 12 किलो पादक पदार्थ गंजा जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। वही दोनों ही आरोपी को धारा 8, 20 के तहत न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में एसआई शशंक राणा, प्रआर विजय वामन, आरक्षक वीरेंद्र रावतकर, आर सुनील बिसेन, आर गजेंद्र पटले सहित अन्य पुलिस कर्मी का योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो