दो बाइक आपस में टकराई, चार लोग हुए घायल
दो घायलों की हालत गंभीर
ग्राम डोरा, बासी के बीच हुई घटना
बालाघाट
Published: February 23, 2022 10:57:45 pm
बालाघाट. रूपझर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोरा और बासी के बीच गोलाई पर बुधवार को दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों बाइक में सवार 4 लोग घायल हो गए। जिनमें से 2 घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिन्हें जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद गोंदिया के लिए रेफर किया गया है। घायलों में थाना परसवाड़ा निवासी रूपलाल पिता गुलाब सिंह उइके (४०), बैहर निवासी शंकर लाल पिता मंगल सिंह मर्सकोले (५२), ग्राम डोरा खिड़की टोला निवासी संतलाल पिता नंदलाल मर्सकोले (२०) और बैहर जलगांव निवासी कोमल पिता मुन्ना लाल मडावी (५०) शामिल है। जिनमें से रूपलाल उईके और कोमल मडावी की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए गोंदिया रेफर कर दिया गया है। वहीं शंकरलाल मर्सकोले और संतलाल मर्सकोले का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर लाल मर्सकोले परसवाड़ा में उद्यान विस्तार अधिकारी है। वहीं रूपलाल उईके परसवाड़ा में ग्रामीण विस्तार अधिकारी के तौर पर पदस्थ हैं। दोनों बुधवार की सुबह करीब 10 बजे ग्राम बांसी में हितग्राही किसानों को बांटे गए सिवीलर पाइप का भौतिक सत्यापन करने के लिए जा रहे थे। उधर डोरा निवासी संतलाल मर्सकोले , जलगांव निवासी अपने साथी कोमल मडावी के साथ बाइक से आ रहे थे। ग्राम डोरा और बासी के बीच पडऩे वाली गोलाई पर दोनों बाइक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। डायल हंड्रेड और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दो बाइक आपस में टकराई, चार लोग हुए घायल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
