दो सीईओ, एक तहसीलदार पर दो-दो हजार रुपए का जुर्माना
कटंगी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में निराकरण की खराब स्थिति का मामला
कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा
बालाघाट
Updated: May 12, 2022 10:21:09 pm
बालाघाट. कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने 12 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सर्व शिक्षा अभियान के सभी बीआरसी, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन, जनजातीय विकास, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और वन परिक्षेत्र अधिकारी भी शामिल हुए।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए। एल-1 स्तर के अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त होने वाली शिकायतों को अटेंड करें और उनका संतुष्टी के साथ निराकरण कराएं। जिन एल-1 स्तर के अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त होने वाली शिकायतों को अटेंड नहीं किया जा रहा है और जिनकी लापरवाही के कारण शिकायत एल-2 या एल-3 स्तर के अधिकारी के पास जा रही है, ऐसे एल-1 अधिकारी का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में हर माह संतुष्टि प्रतिशत के साथ जिलों की ग्रेडिंग की जाती है। इस ग्रेडिंग में जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले की खराब ग्रेडिंग आएगी उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में खराब स्थिति पाए जाने पर जनपद पंचायत बिरसा के एपीओ व बीपीओ पर 1-1 हजार रुपए, जनपद पंचायत खैरलांजी की सीईओ श्रुति ताराम, जनपद पंचायत बालाघाट के सीईओ गायत्री कुमार सारथी और लालबर्रा तहसीलदार मार्को पर दो-दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और जुर्माने की यह राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में जमा कराने कहा गया। इसी प्रकार कटंगी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अश्विन देशमुख को उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में श्रम विभाग से कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर जिला श्रम पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में शिक्षा विभाग के सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ मिश्रा ने भंडारपुर शाला के शिक्षक तुरकर के विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार चांगोटोला के राजीव विद्यापीठ द्वारा क्षेत्र के बच्चों से टीसी देने के लिए रुपए की मांग करने और रुपए नहीं देने पर टीसी नहीं देने के प्ररकरण में इस विद्यालय की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए है।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, जिला लोक सेवा प्रबंधक अनिल कुमार लिल्हारे, वन विभाग के एसडीओ अमित पटौदी, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पीएल मेश्राम, कटंगी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज दुबे, सहायक आपूर्ति अधिकारी यादव, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी सतीश मटसेनिया, सचिन शर्मा कार्यालय सहायक, लोकसेवा एवं सीएम हेल्पलाइन उपस्थित थे।

दो सीईओ, एक तहसीलदार पर दो-दो हजार रुपए का जुर्माना
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
