बालाघाट

दो घंटे की झमाझम ने मौसम में घोली ठंडक

नाले-ढोढों में भरा पानी, उमस से आमजनों को राहतइधर 246 मिमी औसत वर्षा रिकार्डपरसवाड़ा तहसील में सबसे अधिक 367 मिमी वर्षा

बालाघाटJul 19, 2019 / 09:05 pm

mukesh yadav

दो घंटे की झमाझम ने मौसम में घोली ठंडक


बालाघाट. जिले में पिछले ०१ जुलाई के बाद से झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा। सुबह से मौसम साफ रहा और तेज धूप व उमस से लोगों को परेशान होते देखा गया। दोपहर बाद अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ। आसमान पर बादल छाए और करीब तीन बजे के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि करीब दो घंटे तक रूक-रूक चलते रहा। बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी और लोगों को गर्मी भर्री से कुछ हद तक राहत मिली।
इधर शुक्रवार की बारिश के बाद जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान 19 जुलाई तक 246 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में भी 483 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मिमी है। चालू वर्षा सत्र 2019 में अब तक सबसे अधिक 367 मिमी वर्षा परसवाड़ा तहसील में तथा सबसे कम 100 मिमी वर्षा खैरलांजी तहसील में हुई है। इस वर्ष जिले में गत वर्ष की तुलना में 237 मिमी वर्षा कम हुई है।
अब तक इतनी बारिश
चालू वर्षा सीजन में बालाघाट में 342 मिमी, वारासिवनी में 268 मिमी, बैहर में 265 मिमी, लांजी में 163 मिमी, कटंगी में 114 मिमी, किरनापुर में 296 मिमी, लालबर्रा में 250 मिमी, बिरसा में 271 मिमी तथा तिरोडी में 265 वर्षा मिमी रिकार्ड की गई है।
२४ घंटे में इतनी बारिश
19 जुलाई को सुबह 08 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बालाघाट तहसील में 00 मिमी, वारासिवनी में 00 मिमी, बैहर में 00 मिमी, लांजी में 25 मिमी, कटंगी में 00 मिमी, किरनापुर में 04 मिमी, खैरलांजी में 02 मिमी, लालबर्रा में 00 मिमी, बिरसा में 39 मिमी, तिरोड़ी में 00 मिण्मीण् एवं परसवाड़ा में 00 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों मे बालाघाट जिले में 06 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
गत वर्ष 2018 में इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 466 मिमी, वारासिवनी में 407 मिमी, बैहर में 562 मिमी, लांजी में 532 मिमी, कटंगी में 307 मिमी, किरनापुर में 664 मिमी, खैरलांजी में 502 मिमी, लालबर्रा में 254 मिमी, बिरसा में 437 मिमी, तिरोड़ी में 466 मिमी तथा परसवाड़ा में 577 मिमी, वर्षा रिकार्ड की गई थी। माह जुलाई में सामान्य रूप से 558 मिमी वर्षा हो जाना चाहिए। जिसमें 19 जुलाई तक औसत 552 मिमी वर्षा होना चाहिए। लेकिन इस वर्ष कम वर्षा हुई है।

Home / Balaghat / दो घंटे की झमाझम ने मौसम में घोली ठंडक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.