scriptTwo investors complain, four have been booked for crime | डबल मनी मामला ; दो निवेशकों ने की शिकायत, चार पर अपराध दर्ज | Patrika News

डबल मनी मामला ; दो निवेशकों ने की शिकायत, चार पर अपराध दर्ज

locationबालाघाटPublished: Nov 08, 2022 11:21:49 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

आरोपियों ने राशि दोगुनी करने का दिया था लालच
लांजी पुलिस कर रही मामले की जांच

डबल मनी मामला ; दो निवेशकों ने की शिकायत, चार पर अपराध दर्ज
डबल मनी मामला ; दो निवेशकों ने की शिकायत, चार पर अपराध दर्ज
बालाघाट. जिले के बहुचर्चित डबल मनी मामले में निवेशकों के सब्र का बांध टूटते जा रहा है। निवेशक लगातार मुख्य आरोपियों सहित एजेंटों के खिलाफ थाने में शिकायत कर रहे हैं। लांजी पुलिस ने दो निवेशकों की शिकायत पर डबल मनी मामले के मुख्य आरोपी हेमराज आमाडारे सहित चार लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंदकिशोर पिता तुलसीदास सदरिया (40) निवासी बोर तालाब तहसील डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव ने लांजी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि डबल मनी मामले के मुख्य आरोपी हेमराज आमाडारे निवासी बोलेगांव, रवि नारनोरे निवासी बोलेगांव ने कम समय में रुपए डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी की है। पीडि़त ने इन आरोपियों के पास करीब दो लाख 80 हजार रुपए की राशि निवेश की है। इसी प्रकार बालकृष्ण पिता पुशुलाल तुरकर निवासी परसवाड़ा ने भी इसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें आरोपी हेमराज आमाडारे, प्रकाश मुरकुटे और एक अन्य आरोपी ने कम समय में रुपए डबल करने का लालच दिया था। जिसके चलते उसने दो लाख 10 हजार रुपए का निवेश किया। दोनों ही निवेशकों को समय पर राशि नहीं लौटाए जाने पर उन्होंने इस मामले की शिकायत लांजी थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।
बताया गया है कि 8 नवंबर को लांजी जनपद अंतर्गत ग्राम बोलेगांव निवासी शिवराम घरते के मकान में डबलमनी की राशि दो घड़ों में गड़ाकर रखे जाने की सूचना लांजी पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस सादे वेशभुषा में शिवराम घरते के घर पहुंची। घर के एक कमरे से रुपए बरामद कर आरोपियों को अपने साथ थाने लेकर आई है। हालंाकि, अभी इस मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.