बबूल की लकड़ी का परिवहन करते हुए दो ट्रेक्टर जब्त
वन विभाग के उडऩदस्ता दल ने की कार्रवाई

बालाघाट. वन विभाग के उडऩदस्ता दल ने 1 मार्च की मध्यरात्रि में छापामार कार्रवाई कर अवैध रूप से दो ट्रेक्टर में परिवहन कर ले जाई जा रही बबूल प्रजाति की लकड़ी को ट्रेक्टर ट्राली सहित जब्त कर लिया है। मुख्य वन संरक्षक वनवृत्त बालाघाट नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार व धर्मेंद्र बिसेन वनक्षेत्रपाल प्रभारी उडऩदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में उडऩदस्ता दल द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
विगत कई दिनों से दक्षिण (सामान्य) वनमंडल बालाघाट अंतर्गत वन परिक्षेत्र खैरलांजी (सामान्य) के अंतररराज्यीय वनोपज जांच नाका खैरी से होते हुए मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र की ओर काष्ठ माफिया द्वारा स्थानीय कर्मचारियों को डरा धमका कर बबूल, आंजन व अन्य प्रजाति के काष्ठ का अवैध रूप से परिवहन होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। उडऩदस्ता टीम के सदस्य वनपाल शिशुपाल गणवीर, वनरक्षक नरेंद्र कुमार शेंडे, विजयभान नागेश्वर, तिलक सिंह राहंगडाले, सौरभ यादव, अंकित ठाकरे, सुरक्षा श्रमिक, शंभू यादव वाहन चालक द्वारा 1 मार्च की मध्य रात्रि में उडऩदस्ता वनवृत्त बालाघाट द्वारा रात्रि गश्त के दौरान घात लगाकर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर अंतरराज्यीय वनोपज जांच नाका खैरी से 500 मीटर पहले 2 ट्रैक्टर बबूल प्रजाति की काष्ठ का अवैध परिवहन करते हुए रोक कर जब्त की कार्रवाई की गई। विभागीय कार्रवाई पूर्ण कर दोनों ट्रैक्टर बबूल प्रजाति की काष्ठ से भरी (ट्राली सहित) परिक्षेत्र सहायक खैरलांजी को सुपुर्द कर विधिवत कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त काष्ठ का परिवहन करवाने वाला व्यक्ति आदतन अपराधी है। इससे पूर्व भी उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध गतिविधि के संचालन की जानकारी प्राप्त हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज