अपने निज सचिव पटले के निवास पहुंचें केंद्रीय मंत्री पटेल
27 साल से साथ में दिये सेवा, 30 अपै्रल को होगें भोपाल में सेवानिवृत्त
बालाघाट
Updated: April 17, 2022 08:38:03 pm
बालाघाट. बालाघाट प्रवास पर आये केंद्रीय जलशक्ति व खादय प्रसस्ंकरण मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने निज सहायक रमेश पटले के नर्मदानगर स्थित निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट दी। साथ ही परिजनों के साथ चर्चा कर उनके सुखमय जीवन की कामना की। बता देवें कि रमेश पटले आगामी 30 अपै्रल 2022 को जल संसाधन मुख्य अभियंता कार्यालय भोपाल में वरिष्ठ सहायक के पद से सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पटले ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पास अपने सेवाकाल का 27 साल साथ में बिताया हैं। अब पटले सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं और उनके सेवानिवृत्ति अवसर के भोपाल कार्यक्रम में शामिल होने की असमर्थता के चलते भी पटेल ने अपने बालाघाट प्रवास के दौरान आज 17 अपै्रल को पटले निज सचिव के बालाघाट में नर्मदा नगर स्थित आवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की और आगामी जीवन की मंगलमय कामना की हैं। बता देवें कि रमेश पटले की पदस्थापना जल संसाधन विभाग में हुई हैं और वे जनवरी 1983 से सेवा दे रहे हैं। इस विभाग में रहते हुये उन्होने जबलपुर, बिलासपुर,सिवनी और भोपाल में अपनी सेवा दी हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के साथ उनकी सेवा का लंबे कार्यकाल बिता हैं। जब पटेल सिवनी के सांसद निर्वाचित हुये तब से पटले उनके निज सहायक के रूप में जुड़ गये थे। वर्ष 1996 से पटले जुड़े हुये रहे हैं। इसके अलावा जब प्रहलाद सिंह पटेल बालाघाट के सांसद निर्वाचित हुये तब भी पटले यहां पर निज सहायक के रूप में पांच वर्ष तैनात रहे। दमोह के सांसद चुने जाने पर भी वहां पर वे अपने दायितत्व का निर्वहन करते रहे हैं। इसके अलावा पटेल जब नेहरू युवा केंद्र में महानिदेशक थे तब भी पटले ने उनके पास में अपनी सेवा दी और जब केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री बने तब भी प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में पटेल के पास अपनी सेवा दिये हैं।

अपने निज सचिव पटले के निवास पहुंचें केंद्रीय मंत्री पटेल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
