वारा की वीर सुल्तान ने जीता विजेता का खिताब
बालाघाटPublished: Dec 11, 2022 07:42:49 pm
जय बजरंग पट प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन
खनिज निगम अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथिके रूप में उपस्थित
विधायक जायसवाल की कार से टकराई बैल जोड़ी, बड़ा हादसा होते होते टला


वारा की वीर सुल्तान ने जीता विजेता का खिताब
बालाघाट/वारासिवनी. क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरोड़ी के अब्दुला टोला में जय बजरंग पट प्रतियोगिता चल रही थी। पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप जायसवाल अध्यक्ष खनिज विकास निगम शामिल हुए। इनके साथ अतिथि के रूप में सेक्टर प्रभारी अनीष मिश्रा, मिलिंद नगपुरे, संदीप कुर्वे आदि भी मंचासीन रहे। अतिथियों का आत्मीय स्वागत सरपंच रेखा राणा, चंद्रविजय ठाकुर, राजेश इनवाती, मुन्ना राणा, पट प्रतियोगिता अध्यक्ष नंदकिशोर नागेश्वर, राजेश पडवार, ओंकार दांदरे सहित ग्रामीण नेताओं ने उत्साह से किया। इसके बाद फाइनल दौड़, संबोधन और पुरस्कार वितरित किए गए।
वीर सुल्तान ने जीता खिताब
पट प्रतियोगिता में सैकड़ों जोडिय़ों में से प्रथम स्थान पर वारा की बैल जोड़ी वीर सुल्तान रही, जिसे 18 हजार रुपए की नकद राशि ईनाम के रूप में प्रदान की गई। इसी तरह दूसरे स्थान पर रहने पर जोड़ी के मालिक कटंगझरी के दमन भाई को भी पुरस्कृत किया गया। पट प्रतियोगिता को देखने आस-पास की कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन पट मैदान पर सुबह से ही मौजूद रहे।
हादसा होने से टला
पट प्रतियोगिता में बैल जोड़ी दौड़ के दौरान एक गंभीर हादसा होने से भी टल गया। बताया गया कि बेलगाम बैल जोड़ी तेज रफ्तार से दौड़ती हुई विधायक जायसवाल के वीआईपी वाहन से जा भिड़ी, हालाकि कोई हताहत या हानि नहीं हुई है।लेकिन विधायक का वाहन सामने की ओर से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ समय के लिए मौके पर चिंता का माहौल निर्मित हो गया था। ग्रामीणों की भीड़ ने बगैर चालक के बैल व छकड़े को किसी तरह विधायक की कार के सामने के हिस्से में फसे होने पर बाहर निकाल कर खड़ा किया। विधायक जायसवाल बैल जोड़ी और मालिक का कुशल क्षेम भी पूछा।