सीआरपीएफ बटालियन के स्थापना दिवस पर हुए विविध आयोजन
सीआरपीएफ बटालियन के स्थापना दिवस पर हुए विविध आयोजन
बालाघाट
Updated: April 09, 2022 09:51:10 pm
बालाघाट. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कमांडेंट कमलेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को वाहिनी का 32 वां स्थापना मनाया गया। इस अवसर पर वाहिनी में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके तहत वाहिनी की दूर-दराज इलाकों में तैनात कम्पनियों में परस्पर वॉलीबाल मैच आयोजित किए गए। वॉलीबाल मैच का अंतिम मुकाबला एफ/123 व सी/123 समवायों के मध्य हुआ। जिसमें एफ/123 समवाय विजेता हुई। विजेता और उपविजेता टीम सम्मानित किया गाय। वहीं कमलेश कुमार कमांडेंट द्वारा संबोधित किया व अपने खेल में और प्रगति करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया गया।
इसी कड़ी में संध्याकाल में जवानों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें वाहिनी के प्रतिभावान जवानों द्वारा विविध प्रकार के नृत्य, गायन, वादन व व्यंग्य विधाओं पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जितेंद्र कुमार ओझा कमाण्डेंट 208 कोबरा व पीके जैन प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय भरवेली बालाघाट उपस्थित हुए। जिन्होंने वाहिनी के जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की। वहीं बटालियन के स्थापना दिवस के अवसर पर सैनिक सम्मेलन लिया गया। जिसमें बल में प्रभावी हुए नवीन नियमों व कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से जवानों को समझाया व जवानों से उनकी समस्याओं पर विस्तृत परिचर्चा की। इस संबंध में कमांडेंट द्वारा जवानों को बताया कि वाहिनी शिकायत सेल व शिकायत पोर्टल कार्यरत है। यदि किसी जवान की कोई समस्या या शिकायत है तो वह अपनी समस्या दर्ज कर सकता है।
शौर्य दिवस के अवसर पर कमांडेंट द्वारा वाहिनी के जवानों को इस दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर जानकारी दी गई। जवानों को बताया गया कि 9 अप्रैल 1965 को पाकिस्तान की पूरी ब्रिगेड द्वारा गुजरात के कच्छ के रण में सरदार व टाक पोस्ट पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की छोटी सी टुकड़ी पर भारी हथियारों के साथ हमला किया, लेकिन हमारे बल की छोटी सी टुकड़ी द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए कड़ा प्रतिरोध करते हुए शत्रु सेना के 34 जवानों को मार गिराया व 4 को जिंदा पकड़ लिया गया। इस भीषण युद्ध में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के 8 जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसलिए केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल प्रतिवर्ष 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है।
इस अवसर पर 123 बटालियन के तेजिंदर कौर द्वितीय कमान अधिकारी, सुनील कुमार खत्री उप कमांडेंट, योगेश कुमार उप कमांडेंट, वसंत मुरारी कुम्भरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

सीआरपीएफ बटालियन के स्थापना दिवस पर हुए विविध आयोजन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
