scriptखेल स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी- चावड़ा | Very important for sports health - Chawda | Patrika News

खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी- चावड़ा

locationबालाघाटPublished: Nov 22, 2018 01:04:56 pm

Submitted by:

mukesh yadav

अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू जिलेभर के महाविद्यालय की टीमों ने लिया हिस्सा

cricket

खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी- चावड़ा

बालाघाट. पढ़ाई के साथ-साथ छात्र जीवन में खेल बहुत जरूरी है। अच्छे स्वास्थ्य और शरीर को एकदम फिट रखने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। छात्र जीवन में मैने भी बहुत सी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा है। आज आपके द्वारा दिए गए स्नेह और सम्मान के लिए मै सभी का आभारी रहूंगा। खेलों को बढ़ावा देने मुझ से जो बन पड़ेगा मै हर संभव मदद करूंगा। यह उद्गार गुरूवार को मुख्य अतिथि की आसंदी से भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश भाई चावड़ा ने दिए। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार से मुलना स्टेडियम में किया गया।
शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में राजेश भाई चांवड़ा, इन्द्रजीत भोज, अजय नारायण तिवारी, श्रवण शर्मा, अधिवक्ता पीआर भैरम, मयूर वाहने, अनिल ढोक, अखिलेश चतुरमोहता, अरविंद डहेरिया, विनोद ठाकुर, टीम मैनेजर किरनापुर डीएम चचाने, टीम मैनेजर कटंगी आशीष चतुरवेदी, प्रमोद कनौजिया, नइम खान, राहुल सोनी व कविता क्षीरसागर उपस्थित हुए। अतिथि स्वागत सत्कार के बाद अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद प्रमुख अतिथियों का सम्बोधन फिर पहले दिन शासकीय महाविद्यालय कटंगी व किरनापुर कॉलेज के बीच निर्धारित १५-१५ ओवर के मैच खेले गए।
कटंगी ने जीता मैच
मुख्य अतिथि राजेश भाई चावड़ा ने प्रतियोगिता के लिए टॉस करवाया। इस दौरान किरनापुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। इसमें निर्धारित १५ ओवर में कटंगी की टीम ने ०३ विकेट खोकर कुल १४८ रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी किरनापुर की टीम महज ५६ रन बनाकर ही आल आउट हो गई। इस तरह तीन ओवर से कटंगी ने मैच जीत लिया।
जिला स्तर टीम का हो रहा चयन
प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए पीजी कॉलेज के क्रीडा अधिकारी जसवीर सिंह सौंधी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बालाघाट जिले की टीम का चयन किया जाएगा इस प्रतियोगिता में जिले के बालालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, किरनापुर, बैहर, परसवाड़ा, मलाजखंड व लालबर्रा शासकीय महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया है। सभी महाविद्यालयों के बीच मैच खेले जाएंगे। इसके बाद जिला स्तर पर चुनकर सामने आने वाली टीम, संभाग स्तर प्रतियोगिता जो कि ०४ दिसंबर को छिंदवाड़ा में होगी। यहां बालाघाट की टीम सिवनी जिले की टीम के साथ मैच खेलेगी। इसके बाद ०१ से ०७ दिसंबर तक जबलपुर विश्वविद्यालय की टीम के चयन हेतू मैच खेले जाएंगे।
इनका रहा सहयोग
प्रतियोगता के पहले दिन प्रतियोगिता के संगठन सचिव जसवीर सिंह सौंधी, मार्गदर्शन प्राचार्य प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत डहाटे, डॉ राकेश पटले, डॉ विनोद आड़े, डॉ झारिया व डॉ चौरसिया के साथ ही स्कोरर की भूमिका शुभम हरिनखेड़े, प्रफुल्ल शरणागत, प्रदीप सोनवाने, अभिजीत चौहान, पंजक उइके, संघदीप मेश्राम, लक्षीराम नागेश्वर आदि ने निभाई। अतिथियों ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जव भविष्य की कामना की।

ट्रेंडिंग वीडियो