scriptचरनोई भूमि पर ग्रामीणों ने किया कब्जा | Villagers encroachment landscapes on Chernoi | Patrika News

चरनोई भूमि पर ग्रामीणों ने किया कब्जा

locationबालाघाटPublished: Jul 21, 2019 08:38:40 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

युवाओं ने ज्ञापन सौंपकर की अतिक्रमित भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग, ग्राम पंचायत पिंडकेपार का मामला

balaghat

चरनोई भूमि पर ग्रामीणों ने किया कब्जा

बालाघाट. जनपद पंचायत खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडकेपार के युवाओं ने ग्राम की लगभग 35 हेक्टेयर चरनोई भूमि को दबंगों के चंगुल से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मोर्चा खोल दिया है। युवाओं ने कलेक्टर सहित राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार खैरलांजी और ग्राम पंचायत के सचिव को सौंप है। इन युवाओं ने चरनोई भूमि को अतिक्रमणमुक्त किए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में खसरा नंबर 231/1, पटवारी हल्का नम्बर 13 में ग्राम की लगभग 70 से 80 एकड़ जमीन पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर उस पर कृषि कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्राम के मवेशी मालिकों को अपने मवेशियों को चराने के लिए भूमि रिक्त नही होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिकायतकर्ता विशाल नगपुरे, अमृतलाल दमाहे, सुशील अटराहे, दयाराम अटराहे, महेंद्र अटराहे, प्रतिमा अटराहे, रामू लिल्हारे, ओमकार लिल्हारे, भागन बाई लिल्हारे ने बताया कि इसके पूर्व भी उक्त मामले की शिकायत राजस्व विभाग को की गई थी। जिसके बाद अतिक्रमणकारियों को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया था। भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई थी। कार्रवाई नहीं होने के कारण अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद है। एक बार फिर से अब शासन की इस चरनोई भूमि पर कब्जा जमा कर खेती कर रहे है। चरनोई भूमि नहीं होने से ग्रामीणों को वर्तमान समय में अपने मवेशियों को चराने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। सभी ग्रामीणों ने शीघ्र ही उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है।
इनका कहना है
इस मामले की शिकायत आई है। आरआई को जांच के लिए लिख दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-राजेश सिंह चन्देल, प्रभारी तहसीलदार, खैरलांजी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो