बालाघाट

गांवों में होगा सड़क का निर्माण, आवागमन में होगी सुविधा

गर्राटोला-झाडग़ांव, गर्रा-पिपरिया गांव के बीच होगा सड़क का निर्माण कार्यकेबिनेट मंत्री ने किया भूमिपूजन खाद-बीज के लिए सोसायटी से किसान को नहीं लौटने दिया जाएगा-जायसवाल

बालाघाटJun 16, 2019 / 09:14 pm

Bhaneshwar sakure

गांवों में होगा सड़क का निर्माण, आवागमन में होगी सुविधा

बालाघाट. प्रदेश सरकार किसानों को खाद-बीज के लिए सहकारी समिति सोसायटी से वापस नहीं जाने देगी। सभी किसानों को सोसायटी से खाद बीज प्रदान किया जाएगा। यह बातें प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कही। वे रविवार को वारासिवनी तहसील के ग्राम गर्रा व झाडग़ांव में सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन समारोह में संबोधित कर रहे थे।
खनिज साधन मंत्री जायसवाल ने रविवार को गर्रा से पिपरिया तक 50 लाख 59 हजार रुपए की लागत से बनने वाली लगभग 3 किलोमीटर की पक्की सड़क और झाडग़ांव से गर्राटोला तक 54 लाख 12 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 3 किलोमीटर लंबाई की पक्की सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। इन सड़कों के डामरीकृत सड़क बनने से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलने लगेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत वारासिवनी के अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे, जिपं सदस्य मेघा किशोर बिसेन, नपा वारासिवनी के अध्यक्ष विक्की पटेल, उपाध्यक्ष दीपलता देशमुख, पूर्व जिपं सदस्य गोकुल गौतम, लोनिवि ईई आरपी ठाकरे, सड़क विकास प्राधिकरण के दीपक आड़े सहित अन्य मौजूद थे। मंत्री जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के कालातीत ऋण के साथ ही 18 दिसम्बर 2018 तक के चालू ऋण को भी माफ करने का निर्णय कर लिया है। प्रथम चरण की ऋण माफी के बाद अब ऋण माफी का दूसरा चरण भी प्रारंभ कर दिया गया है। जबकि कुछ लोग किसानों में भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी जानबूझकर बिजली कटौती करके जनता को परेशान कर प्रदेश सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे है। प्रदेश सरकार ऐसे लोगों की पहचान कर उनके विरूद्ध सख्त कदम उठाने जा रही है। मंत्री जायसवाल ने कहा कि रामपायली क्षेत्र में मोहगांव से बिठली के बीच पुलिया निर्माण, रामपायली-बिठली के बीच रपटा निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे है। झाडग़ांव से बिटोड़ी सड़क को भी डामरीकृत कर दिया जाएगा। भजियादंड से रेंगाझरी और चिखला से गजपुर सड़क के डामरीकरण को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.