scriptग्राम पंचायत मोहारा में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन | Violation of Code of Conduct in Village Panchayat Mohara | Patrika News

ग्राम पंचायत मोहारा में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन

locationबालाघाटPublished: Apr 20, 2019 08:03:15 pm

Submitted by:

mukesh yadav

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि तय होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागु हो चुकी है।

election 2018

ग्राम पंचायत मोहारा में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन

किरनापुर। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि तय होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागु हो चुकी है। निर्वाचन आयोग व आला अधिकारीयों ने अधिनस्थों को आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हंै। लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। जनपद लांजी कि ग्राम पंचायत मोहारा में सुखपाल बाघमारे के मकान की बाजु वाली दीवार में विगत विधानसभा चुनाव के समय से लगा हुआ ÓÓफिर एक बार मोदी सरकार व कमल का निशान मोदी की फोटो भाजपा को वोट देÓÓ लिखा है। यु तों ग्राम पंचायत को इन्हें हटवाने की जिम्मेदारी सौपी गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आचार संहिता लागु होने के बाद भी प्रशासन की नजर इन पर नहीं पड़ रही और स्थिति पुरानी हैं। मालुम हो कि आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौपी गई है। इसके तहत सरकारी सम्पति पर पार्टियों के होर्डिग, पोस्टर, बेनर व बाल पेंटिग नहीं की जा सकती निजि सम्पति मालिक की अनुमति मिलने पर ही उपरोक्त साम्रगी लगाई जा सकती हैं। ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक व समस्त कर्मचारी टीमों को बोर्ड पोस्टर बेनर होर्डिंग हटाने के कार्य में लगाया गया था। बतातें है कि ग्राम पंचायत मोहारा के सचिव राजेन्द्र नखाते को सरकारी सम्पत्ति पर से उपरोक्त कार्य सौपा गया। लेकिन यह निर्देश केवल कागजों तक ही सिमित रह गया है। लेकिन ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा कार्य में रूचि न लेने कारण पार्टियों के बोर्ड घर में लगे हुए है।
वर्सन
हम किस किस के घर जाके देखे। हो सकता है कही इस तरह का वाक्य हो रहा होगा। लेकिन हम देखते है।
राजेन्द्र कुमार नखाते, मोहारा सचिव
आपके द्वारा बताया गया चस्पा किया गया बेनर को हटाने की कार्रवाई तत्काल की जाएगी।
गौरीशंकर डेहरिया, जनपद सीईओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो