scriptगांव में निकाली मतदाता जागरुकता रैली | Voter awareness rally in village | Patrika News

गांव में निकाली मतदाता जागरुकता रैली

locationबालाघाटPublished: Mar 26, 2019 09:20:58 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

शत-प्रतिशत मतदान करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प

balaghat

गांव में निकाली मतदाता जागरुकता रैली

बालाघाट. 17 वीं लोकसभा के निर्वाचन के लिए 29 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराया जाएगा। जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के मार्गदर्शन में जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 26 मार्च को बालाघाट विकासखंड के ग्राम पायली में गाजे बाजे के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और गांव के शत प्रतिशत मतदाताओं से मतदान कराने की शपथ दिलाई गई।
इस अभियान के अंतर्गत जिले में विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान कम मतदान वाले रहे क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान का प्रतिशत अधिक करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। ग्राम पायली में 25 मार्च को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और गांव की महिलाओं एवं युवाओं ने भी उत्साह के साथ मतदान करने का संकल्प लिया। पायली में मतदाता जागरूकता रैली गांव की सभी गलियों से गुजरी और ग्रामीणों को सारे काम छोड़कर 29 अप्रैल को सबसे पहले मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करना बहुत जरूरी है। मतदाताओं को इस दौरान बताया गया कि वे 29 अप्रैल को मतदान के दिन किसी के प्रलोभन व बहकावे में न आएं और स्वयं के विवेक से मतदान करें। यदि कोई व्यक्ति उन्हें किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने या न करने के लिए डराए धमकाए तो इसकी सूचना मतदान केन्द्र पर मौजूद सुरक्षा में लगे जवानों को दें। निरूशक्त एवं बहुत अधिक आयु के वृद्धजनों को मतदान केन्द्र तक लाने एवं वापस ले जाने के लिए व्हील चेयर व ट्राइसिकल की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्राम के सभी मतदाताओं ने संकल्प लिया कि 29 अप्रैल को गांव के हर मतदाता को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो