वारासिवनी में 6 तो बालाघाट, कटंगी, लांजी में 13 जुलाई को होगा मतदान
नगरीय निकायों के चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित
11 जून से भरे जाएंगे नामांकन पत्र, 22 को होगा चुनाव चिन्हों का आबंटन
नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू
बालाघाट
Published: June 01, 2022 10:23:06 pm
बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों के चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिए। इसके साथ ही निर्वाचन वाले नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। नगर पालिका परिषद वारासिवनी में 6 जुलाई को तो नगर पालिका परिषद बालाघाट, नगर पंचायत कटंगी, लांजी में 13 जुलाई को मतदान होगा। नगरीय क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए 11 जून से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 22 जून को चुनाव चिन्हों का आबंटन किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने 1 जून को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को नगरीय चुनाव के कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। एनआइसी के वीडियो कांफे्रस रूम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंस में बताया गया कि नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए 11 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू होगा, जो 18 जून तक चलेगा। प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को की जाएगी। चुनाव नहीं लडऩे वाले प्रत्याशी 22 जून को अपना नाम वापस ले सकेगें। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 22 जून को चुनाव चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। पहले चरण के 11 जिलों में मतदान 6 जुलाई को और दूसरे चरण के 38 जिलों के लिए 13 जुलाई को मतदान होगा । पहले चरण के नगरीय निकायों की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।
जिले में इन निकायों पर होगा चुनाव
नगरीय निकायों के निर्वाचन इवीएम से कराए जाएंगे। जिले की नगर पालिका परिषद वारासिवनी में प्रथम चरण में 6 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। नगरीय क्षेत्र वारासिवनी में 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 32 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद बालाघाट, नगर पंचायत कटंगी और लांजी में द्वितीय चरण में 13 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। नगर पालिका बालाघाट के 33 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 93 मतदान केन्द्र बनाए गए है। नगर परिषद कटंगी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 20 और नगर परिषद लांजी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाए गए है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
पार्षद भी प्रस्तुत करेंगे अपना व्यय लेखा
इस बार पार्षदों को भी अपना व्यय लेखा रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। पार्षदों को 30 दिनों के भीतर अपना व्यय लेखा देना होगा। पार्षद पदों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा, नगरपालिका निगम में जनगणना 2011 के अनुसार 10 लाख से अधिक जनसंख्या पर 8 लाख 75 हजार और 10 लाख से कम जनसंख्या पर 3 लाख 75 हजार होगी। इसी तरह नगरपालिका परिषदों में एक लाख से अधिक जनसंख्या पर 2 लाख 50 हजार, 50 हजार से एक लाख तक की जनसंख्या पर एक लाख 50 हजार और 50 हजार से कम जनसंख्या पर पार्षदों के निर्वाचन व्यय की अधिक व्यय सीमा एक लाख रूपए होगी। नगर परिषदों के लिए अधिकतम व्यय सीमा 75 हजार रुपए होगी।

वारासिवनी में 6 तो बालाघाट, कटंगी, लांजी में 13 जुलाई को होगा मतदान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
