बालाघाट

38 करोड़ की जल आर्वधन योजना नहीं हुई प्रारंभ

नगर के विभिन्न वार्डो में पानी की समस्या को लेकर लोगों को बारिश में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बालाघाटAug 18, 2019 / 05:57 pm

mahesh doune

38 करोड़ की जल आर्वधन योजना नहीं हुई प्रारंभ

बालाघाट. नगर के विभिन्न वार्डो में पानी की समस्या को लेकर लोगों को बारिश में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका द्वारा नलों में एक ही समय पानी सप्लाया किया जा रहा है। जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं नलों से मटमैला पानी आने से भी लोग परेशान है।
गौरतलब हो कि नगरपालिका द्वारा नगर में 38 करोड़ की लागत से जल आवर्धन योजना के तहत नगर के सभी 33 वार्डो में पाइपलाइन विस्तार का कार्य किया गया है। पेयजल की समस्या से निपटने 24 घंटे पानी प्रदाय करने नगर के विभिन्न वार्डो में नई पानी टंकी व फिल्टर प्लाण्ट एवं इंटक वेल का भी निर्माण किया गया है। लेकिन नई पाइपलाइन से पानी का सप्लाय निर्धारित समयावधि समाप्त होने के बाद भी प्रारंभ नहीं किया गया है। नपा से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार द्वारा सितम्बर माह तक कार्य पूर्ण कर नई पाइप लाइन से पानी सप्लाय करने की मोहलत मांगी गई है।
इनका कहना है
पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूरा होते ही नगर के सभी वार्डो में लोगों को पर्याप्त पानी मिलना प्रारंभ हो जाएंगा। ठेकेदार द्वारा सितम्बर माह में नई पाइप लाइन से पानी सप्लाय करने समय दिया गया है।
सुरेन्द्र राहंगडाले, उपयंत्री नपा

Home / Balaghat / 38 करोड़ की जल आर्वधन योजना नहीं हुई प्रारंभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.