scriptआखिर दुल्हन की तरह क्यों सजाया गया है गांव, पढ़ें पूरी खबर | Why the village is decorated like a bride read the whole story | Patrika News

आखिर दुल्हन की तरह क्यों सजाया गया है गांव, पढ़ें पूरी खबर

locationबालाघाटPublished: Nov 15, 2017 12:16:49 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

जनपद पंचायत कटंगी के ग्राम पंचायत जराहमोहगांव में हो रहा आयोजन

balaghat news
बालाघाट. जनपद पंचायत कटंगी की ग्राम पंचायत जराहमोहगांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दरअसल, बुधवार को यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 71 ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ मिलने पर एक समारोह का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर यह तैयारी की गई है। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डीवी सिंह, विधायक केडी देशमुख, जिपं सीईओ मंजूषा राय, सरपंच मीरा राजेश डहरवाल सहित अन्य बतौर अतिथि शामिल होंगे।
ग्राम पंचायत से मिली जानकारी अनुसार गांव में 71 मकानों का एक साथ गृहप्रवेश कार्यक्रम रखा गया है। सभी मकानों में एक निश्चित समय पर कथा पूजन हवन और धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इसके लिए पूरे गांव को दावत दी गई है। जिन मकानों में गृहप्रवेश कार्यक्रम होना है उन्हें भी रंगरोगन कर विद्युत साज-सज्जा की गई है। जराहमोहगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने कहा कि इस योजना ने उनके पक्के घर के सपने का साकार करने का काम किया है। ग्रामीणों ने सरपंच का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरपंच की जागरूकता और तत्परता से इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों को योजना का लाभ मिला है।
इन ग्रामीणों के बने है आवास
ग्राम पंचायत जराहमोहगांव में पीएम आवास योजना के तहत बालगोविंद परते, बैगीन बाई हरदे, भदरू घोड़ेश्वर, भेजनला उरकुड़े, चैनलाल उइके, डेलचंद सिंगनदुपे, डेलीराम बाहेश्वर, धन्नुलाल गायकवाल, दुर्गाप्रसाद मेश्राम, फुलन बाई, फुलवंता बाई, गौरा बाई, जाफर खा, जगदीश घोड़ेश्वर, जानत्री बाई, यशोदा बाई, जैवंती बाई, झनकलाल उरकुड़, झुनाबाई, जीवन पंचेश्वर, किरण बागरे, लखनलाल सोनवाने, लालचंद, ललीता मातरे, लोचनलाल मातरे, महमुद खान, मीराबाई पगारे, मीराबाई पाडूरंग, भुलनबाई, निर्मला काशीराम, पांडू, परसु नागेश्वर, पारबती बाई, पवन उमरे, पुरंता बिठले, पुरंता सोहन, राधिका बाई, राजकुमार जमरे, रामलाल बाहेश्वर, रोशनलाल पंचेश्वर, रूखन उरकुड़े, शकुनतला मेश्राम, सदनलाल सहित अन्य मौजूद थे। इन ग्रामीणों के आवास बनने से लोगों में खुशी का माहौल है। सभी ग्रामीण अब अपने नए आवास में जाने के लिए काफी उत्सुक है। विदित हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को पक्का आवास दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो