बालाघाट

जंगली सूकर का शिकार करने वाले को वन अमला ने पकड़ा

वन अमला ने मुखबिर की सूचना पर जंगली सूकर का शिकार करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया।

बालाघाटApr 01, 2020 / 02:52 pm

mahesh doune

जंगली सूकर का शिकार करने वाले को वन अमला ने पकड़ा

बालाघाट. वन अमला ने मुखबिर की सूचना पर जंगली सूकर का शिकार करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया। वन परिक्षेत्र समनापुर बफरजोन वनमंडल कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला के अंतर्गत पण्ड्रापानी वृत के समनापुर बीट कक्ष क्रमांक 1082 राजस्व क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को सूकर का शिकार करने पर पकड़ा गया। आरोपियों के पास से ४ नग फंदा, बर्तन, कुल्हाड़ी, छूरी, हंसिया, जंगली सूकर का कच्चा मांस, सूकर का बाल, बारूद का गोला ११ नग जब्त किया गया।
इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी समनापुर रेवसिंह डाबर ने बताया कि आरोपी भीमलाट थाना मलाजखंड निवासी कमलसिंह पिता अत्तरसिंह पट्टावी (45) भूपेन्द्र पिता सुन्हेरसिंह सैयाम (28) ने जंगली सूकर का शिकार कर उसके मांस को काटा गया। जिन्हेें मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1601/23 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय बैहर पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेजा गया। आरोपियों को पकडऩे में वनरक्षक शिक्षा सोनी, दिलीप पुसाम, केवलसिंह धुर्वे, मानसिंह मरकाम, सुरेश धुर्वे, विदेसिंह धुर्वे का सहयोग रहा। गौरतलब हो कि जंगल से लगे गांवों में वन्यप्राणी को मारने बिजली तार में करंट बिछाया जाता है।

Home / Balaghat / जंगली सूकर का शिकार करने वाले को वन अमला ने पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.