scriptवन्य प्राणी सांभर के और पांच आरोपी गिरफ्तार | Wildlife Sanber arrested and five accused arrested | Patrika News

वन्य प्राणी सांभर के और पांच आरोपी गिरफ्तार

locationबालाघाटPublished: Dec 07, 2018 12:21:30 pm

Submitted by:

mukesh yadav

इस मामले में अब तक कुल सात की गिरफ्तारी, भेजे गए जेल

shikar

वन्य प्राणी सांभर के और पांच आरोपी गिरफ्तार

उकवा. वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा अंतर्गत खमरिया बीट में गस्ती के दौरान बीटगार्ड द्वारा 24 नवंबर 18 को उमरिया निवासी जीवन पिता जागुलाल गोंड व गज्जू उर्फ गजानंद लोहार को वन्यप्राणी सांभर के 20.500 किलोग्राम मांस के साथ पकड़ा गया था। इसी मामले की छानबीन के बाद अन्य पांच और आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपियों की संख्या कुल सात हो गई है। इनमें गणेश पिता गेंदलाल, रामसिंग पिता सम्पत, सुरजलाल पिता मन्नू, पन्नालाल पिता गेंदलाल व दिलीप पिता तिलक के साथ पूर्व के दो आरोपी जीवन व गजानंद शामिल है।
जानकारी के अनुसार वन मंडल अधिकारी उत्तर बालाघाट सा. एसकेएस तिवारी के मार्गदर्शन और उप वनमंडलाधिकारी एमएस श्रीवास्तव के निर्देशन में भूमिका बनाकर शेष फरार आरोपियों को ग्राम उमरिया से 05 दिसंबर को पूछताछ हेतु वन परिक्षेत्र उकवा लाया गया। पूछताछ के बाद बताए गए स्थान की तस्दीक की गई। घटना स्थान पर आरोपी गणेश का खेत है, जो उमरिया से लीलामेटा मार्ग में है। जहां गणेश ने करेंट लगाकर वन्यप्राणी सांभर का शिकार किया था और अपने अन्य साथी के साथ मिलकर काट पीट किया था। मौके में जमीन खून से भरी पाई गई तथा इलेक्ट्रिक में प्रयुक्त खुटिया, 13 नग शीशी बोतल और जीआई तार आरोपी गणेश और रामसिंग द्वारा निकाल कर दिया गया। प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों को गुरूवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल रिमांड में भेजने हेतु आदेशित किया गया। ग्रामीण मेवाराम पिता जेठू गोंड द्वारा बताया गया की गणेश पिता गेंदलाल को मेरे द्वारा कई बार समझाया गया है कि शिकार मत किया कर लेकिन गणेश शिकार करता रहा। इसके पहले भी गणेश के द्वारा सुकर का शिकार किया गया था।
इनका रहा सहयोग
पूरे प्रकरण में परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा एस काम्बले, परिक्षेत्र सहायक डीपी तिवारी, राजेश रोकड़े, एसडी भोयर, सचिन पदमें, देवराज मरकाम, बजारी सिंह ठाकरे, जितेंद्र रावत, रूपेश उईके और हरेसिंह पन्द्रे का सराहनीय योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो