scriptदीनदयाल स्पर्श योजना के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया सम्मानित | Winners of Deendayal Sparsh Yojana honored by providing certificates | Patrika News

दीनदयाल स्पर्श योजना के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

locationबालाघाटPublished: Aug 02, 2021 03:46:39 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

दीनदयाल स्पर्श योजना के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

दीनदयाल स्पर्श योजना के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

दीनदयाल स्पर्श योजना के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

बालाघाट. भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा दीनदयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में लिखित क्विज परीक्षा का आयोजन २२ सितम्बर २०१९ को किया गया था। जिसमें मेरिट सूची अनुसार चयनित प्रतिभागियों द्वारा द्वितीय चरण में फिलैटली प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत किया गया था। इस स्पर्धा में बालाघाट जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। भारत सरकार द्वारा प्रायोजित उक्तानुसार दीन दयाल स्पर्श योजना २०१९-२० में मप्र डाक परिमंडल में ४० विजेता बालाघाट डाक संभाग के हैं। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट से २, महर्षि विद्या मंदिर बालाघाट से १४, सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल बालाघाट से ६, संत सांई गरुकुल स्कूल से २ और शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उमावि बालाघाट से २ विजेता शामिल है।
इस योजना के विजेताओं को बालाघाट डाक संभाग द्वारा समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डाकघर बालाघाट संभाग अधीक्षक जेके कावड़े द्वारा प्रत्येक विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यालय पर्यवेक्षक लवकुश परते, डाकपाल दुरेन्द्र बनोटे, डिप्टी पोस्टमास्टर आरएन उपाध्याय, केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट प्राचार्य पीके जैन, पी. दीक्षित, अमिता गुप्ता, सिस्टर पावना, एसके तुरकर प्राचार्य शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उमावि बालाघाट, एसके चौबे उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो