कार्य से प्रभावित होकर कर्मचारी को किया पुरस्कृत
नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लिया संकल्प

बालाघाट. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नपा परिषद् सक्रिय है। दूसरी ओर अधिकारी इस अभियान से प्रभावित भी है। रेंगाटोला के टेन्चिग ग्राउंड के विकास कार्य और नगर पालिका परिषद् बालाघाट की कार्य शैली से प्रभावित होकर ऊर्जा विभाग के अधिकारी प्रभात कनौजिया ने नपा के सहायक राजस्व निरीक्षक दीपक मोंगरे की प्रशंसा की एवं प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कार प्रदान कर सम्म्मानित किया। कनौजिया ने कहा की नपा अधिकारी और कर्मचारियों का स्वच्छता अभियान को लेकर सार्थक प्रयास हो रहे हैं। इस दौरान मुनपा अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया की नगर का पूर्ण कचरा यहां इकठ्ठा किया जाता है। इसके बाद गीले एवं सूखे कचरे को अलग कर उसे जैविक खाद तैयार की जाती है। साथ ही कचरे में आई प्लास्टिक को कम्प्रेसिंग मशीन द्वारा कम्प्रेस कर उसे पुन: रिसायकल हेतु कम्पनियों को भेजा जाता है। यहां निर्मित खाद खेतिहर किसानों को बेचा जाता है। जिससे होने वाली आय का उपयोग नगर पालिका नगरहित में करती है। मुनपा अधिकारी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के इस अभियान को लेकर नपा के सभी अधिकारी-कर्मचारीएवार्ड प्रभारी एवं सुपरवाइजरों को संकल्प दिलाया कि इस अभियान से जुड़कर वे सभी नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करेंगे। गंदगी फैलाते या पथ विक्रेता कचरा सड़कों पर फेंकते नजर आए तो ऐसे व्यक्ति पर चालानी कार्रवाई करें।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज