scriptमॉयल भरवेली के सामने कामगारों ने दिया धरना | Workers protest in front of MOIL Bharveli | Patrika News

मॉयल भरवेली के सामने कामगारों ने दिया धरना

locationबालाघाटPublished: Sep 26, 2021 09:33:02 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

जनशक्ति मैंगनीज मजदूर संघ के बेनर तले हुआ प्रदर्शन

मॉयल भरवेली के सामने कामगारों ने दिया धरना

मॉयल भरवेली के सामने कामगारों ने दिया धरना

बालाघाट. मॉयल नगरी भरवेली के मॉयल गेट के सामने रविवार को 4 साल से लंबित वेतन बढ़ोतरी को लेकर जनशक्ति मैंगनीज मजदूर संघ ने अपनी मांग पूरी करने के लिए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मॉयल गेट के सामने धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
संघ पदाधिकारियों ने बताया कि मॉयल मजदूर कर्मचारी वर्तमान समय में 4 वर्ष से लंबित वेतन को लेकर परेशान हैं। वहीं प्रबंधन के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से कहा जा रहा है कि जल्दी मजदूरों का वेतन वृद्धि होगी। इस सोच को लेकर मजदूर कर्ज से इतना दब चुका है कि मानसिक स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इस महंगाई के दौर में प्रबंधन और चाटुकार यूनियन पर विश्वास करके कामगार कर्मचारियों पर गहरी चोट लगी है। इस कारण रविवार को भरवेली में जनशक्ति मैंगनीज मजदूर संघ ने मॉयल गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मॉयल प्रबंधन को अपनी संघ के एकता और हालात से रूबरू कराया। मॉयल प्रबंधन ने मजदूरों के धरने को रोकने के लिए पुलिस बल भी तैनात दिए थे। प्रदर्शन के दौरान ही मोबाइल के बिना वर्दी में आए गार्ड ने मजदूर संघ के लोगों को कहा की इन लोगों का तो लीडर ही नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो