script

प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों की कार्यशाला आयोजित

locationबालाघाटPublished: Feb 28, 2021 08:48:18 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

तेंदुपत्ता शाख कर्तन की दी जानकारी

प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों की कार्यशाला आयोजित

प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों की कार्यशाला आयोजित

बालाघाट. उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र उत्तर सामान्य लामता के प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समितियों की संयुक्त बैठक व तेंदुपत्ता शाख कर्तन कार्यशाला का आयोजन किया गया। उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत विश्राम गृह में आयोजित इस कार्यशाला में वन परिक्षेत्र उत्तर सामान्य लामता के परिक्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार ककोडिय़ा ने शाख कर्तन को लेकर विस्तार से जानकारी दी और एक दिन पूर्व जिला स्तरीय वनमंडल वनवृत स्तरीय कार्यशाला में डीएफओ ब्रजेंन्द्र श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी से अवगत कराया। लामता के विश्राम गृह में आयोजित कार्यशाला में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति लामता, नगरवाड़ा, कुमनगांव और सावरझोड़ी के तेंदुपत्ता फड़ मुंशी व अन्य उपस्थित हुए थे।
वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार ककोडिय़ा ने तेंदुपत्ता फड़ मुंशी व फड़ अभिरक्षकों को बताया कि वे तेंदुपत्ता के संग्रहण के पूर्व जो शाखकर्तन की तैयारी व कार्य होते है उसमें विशेष ध्यान देवें। शाखकर्तन का उत्कृष्ट कार्य करें। उत्कृष्ट शाखकर्तन करने वाले समिति को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान शाख कर्तन के लिए नजौली नक्शा से हरा, पीला व लाल रंग से चिन्हित करने और उसके लिए फड़वार नक्शा बताया गया। कार्यशाला में उत्तर सामान्य वनमंडल के अंतर्गत सर्वाधिक राशि में तेंदुपत्ता विक्रय होने वाली समिति सावरझोड़ी के प्रबंधक द्वारा भी किए गए शाखकर्तन व सर्वाधिक राशि में विक्रय होने को लेकर किए गए कार्यों को लेकर जानकारी दी।

ट्रेंडिंग वीडियो