scriptशहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर माल्यार्पण | Wreath anointing the statue of martyr Chandrashekhar with milk | Patrika News

शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर माल्यार्पण

locationबालाघाटPublished: Jul 23, 2021 08:24:52 pm

Submitted by:

mukesh yadav

भाजपा ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर व बालगंगाधर तिलक की जयंती पर किया नमन

शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर माल्यार्पण

शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर माल्यार्पण

बालाघाट। युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और देश को आजाद करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती व हिंदू राष्ट्रवाद के जनक और पूर्ण स्वराज की मांग उठाने वाले देश के लोकप्रिय नेता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें भी याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाजपा ने उन्हें नमन किया। भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रैली के रूप में हनुमान चौक पहुंचे। पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे के नेतृत्व में क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की आदमकद प्रतिमा का सर्वप्रथम दूध से अभिषेक कर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा किया और राष्ट्रवादी गगनभेदी जयघोष किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री विधायक बिसेन ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की तरह आज देश में आजादी के दीवाने, आजादी को आजाद रखो और आजादी को आजाद रखना है तो घर-घर पैदा आजाद करो की पंक्तियां कहकर देशभक्ति के जागरण की जरूरत बताया। भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे ने कहा कि हमारे मप्र माटी में जन्म लिए झाबुआ के भावरा गांव में ही व्यतीत हुआ। भील बालकों के साथ रहते चंद्रशेखर आजाद ने बचपन में ही धनुष बाण चलाना सीख लिया था। चंद्रशेखर आजाद की माता जगरानी देवी उन्हें संस्कृत का विद्वान बनाना चाहती थीं। इसीलिए उन्हें संस्कृत सीखने लिए काशी विद्यापीठ, बनारस भेजा गया।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर रमेश रंगलानी, दिलीप चौरसिया, सत्यनारायण अग्रवाल, अजय सोनी, सुरजीत सिंह ठाकुर, गजेन्द्र भारद्वाज, अरूण राहंगडाले, बसंत पंवार, गुलशन भाटिया, सुधीर चिले, राजेन्द्र चौधरी, भारत चौधरी, गणेश अग्रवाल, खिमेन्द्र गौतम, राजेश लिल्हारे, मुन्ना नरड़े, भूपेन्द्र सोहागपुरे, अक्षय कटरे, गोपाल आड़वानी, गौरव श्रीवास्तव, बसंत पवार, मिन्टु जायसवाल, सुमित यादव, जिनेन्द्र कटरे, संजू बराड़े, अंकुश बाजपेई, अखिलेश चौरे, राहुल जैरानी, सिद्धार्थ बाजपेई, राजेश लिल्हारे, संजू ब्रम्हे, हर्ष श्रीवास्तव, अनमोल सिग्वाशु एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो