बालाघाट

जन्माष्टमी पर यादव समाज निकालेगा बाइक रैली

बैठक कर बनाई गई पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा, डीजे की धुन पर थिरकते हुए शहर भ्रमण करेंगे यदुवंशी

बालाघाटAug 31, 2018 / 06:36 pm

mukesh yadav

जन्माष्टमी पर यादव समाज निकालेगा बाइक रैली

बालाघाट. यादव अहीर समाज के कुल देवता का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व इस वर्ष भी पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन विभिन्न धार्मिक व अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने शुक्रवार को शहर के कोसमी स्थित यादव समाज भवन में जिला युवा यादव समाज की आवश्यक बैठक संपन्न की गई। बैठक में प्रमुख रूप से युवा जिलाध्यक्ष मतेश यादव शामिल हुए। जिन्होंने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी को एक मतेन किया। मतेश यादव ने बताया कि दो सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जिला युवा यादव समाज के युवाओं द्वारा कोसमी यादव समाज भवन से एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली कोसमी से निकलकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का भ्रमण कर वापस कोसमी में आकर समापन किया जाएगा। रैली में डीजे की धुन पर नाचते-गाते युवा व अन्य सामाजिक जन शामिल रहेंगे। वहीं युवाओं द्वारा बाइक रैली भी निकाली जाएगा। समाज के मतेश यादव, मानिक यादव, रामा यादव व अन्य पदाधिकारियों ने यदुवंशी युवाओं से बाइक लेकर अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में शामिल होने की अपील की है।
मटकी फोड़ व प्रतिमा विसर्जन
शहर के वार्ड नंबर १८ अहीर मोहल्ला कोसमी में इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। यहां नटखट बाल कृष्ण उत्सव समिति कोसमी द्वारा विभिन्न आयोजन किए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव, उपाध्यक्ष रामा कृष्णा यादव, रजनीश व सुनी यादव ने बताया कि दो सितंबर को शाम करीब छह बजे कोसमी के कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण प्रतिमा की स्थापना पूरे धार्मिक अनुष्ठानों के साथ की जाएगी। इसके बाद तीन सितंबर को रात्रि ०८ बजे से देर रात्रि तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं ०४ सितंबर को सुबह ०८ बजे से हवन-पूजन व दोपहर १२ बजे प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान शहर विभिन्न स्थानों में मटकी बांधकर मटकी फोड़ का आयोजन भी रखा गया है। मटकी फोडऩे के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। समिति पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों व यादव समाज के बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किए जाने का निवेदन किया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.