scriptयादव समाज का सम्मान समारोह १७ जून को | Yadava Samaj's respect ceremony on June 17 | Patrika News

यादव समाज का सम्मान समारोह १७ जून को

locationबालाघाटPublished: May 28, 2018 05:50:43 pm

Submitted by:

mukesh yadav

बैठक कर बनाई गई कार्यक्रम की रूपरेखा, नगर अध्यक्ष सपना यादव को दी गई श्रद्धांजलि

baithak

यादव समाज का सम्मान समारोह १७ जून को

बालाघाट. जिला यादव समाज संगठन की आवश्यक बैठक शहर के भटेरा रोड स्थित यादव समाज के भवन में संपन्न की गई। इस बैठक में जिला व ब्लॉक के समस्त पदाधिकारिगण पहुंचे थे। जिन्होंने निर्णय लिया कि 17 जून को शहर के हनुमान चौक स्थित लॉन में युवा संगठन व महिला संगठन के तत्वाधान में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें समाज सेवियों, 10 वीं, 12 वीं में अच्छे अंक पाने वालों व रक्तदान करने वाले युवाओं का सम्मान किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज के जिलाध्यक्ष अमृतलाल यादव, मतेश व मानिक यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना व युवाओं को समाजिक गतिविधियों में आगे लाना है। ताकि समाज को नई दिशा मिल सके व लगातार ब्लॉक स्तर पर भी संगठन शिक्षा के प्रति जाग्रत कर रहा है। बैठक के अंत में समाज की नगर अध्यक्ष सपना यादव जिनका आगजनि के चलते देहांत हो गया उनकी आत्मा की शांति हेतु शोक सभा भी हुई व श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह रहे उपस्थित
इस बैठक में मुख्य रूप से यादव समाज संगठन के जिलाध्यक्ष अमृतलाल यादव, युवा संरक्षक रामकिशोर यादव, महिला अध्यक्ष आरती यादव, कोषाध्यक्ष गुलाब यादव, सचिव खुबलाल यादव, युवा ब्लॉक अध्यक्ष बालाघाट से रामा यादव, ब्लॉक अध्यक्ष लालबर्रा मनोज यादव, जिला युवा सचिव मानिक यादव, गणेश यादव, महिला जिला सचिव संगीता यादव, लांजी कोषाध्यक्ष मोहित यादव, तिलकचंद यादव, जिला कार्यकारिणी से धीरज यादव, राकेश यादव, ब्रजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर यादव, मनोहर परासिया, सुनिता यादव व अन्य समाजिक बंधु व महिलाएं उपस्थित रही।
गरीब परिवारों को मिलेगा पांच लाख रुपए का बीमा
बालाघाट. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 15 अगस्त से होगी। योजना का लाभ देने के लिए पात्र परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चिकित्सा स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके तहत 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने की व्यवस्था है। इस योजना के मुख्य रूप से दो उद्देश्य हैं। पहला समुदायों के नजदीक व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सम्पूर्ण स्वास्थ्य केन्द्रों का जाल बिछाना और देश की 40 प्रतिशत आबादी को स्वास्थ्य बीमा के अन्तर्गत लाना है। इसके लिए परिवारों का चयन सामाजिक- आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो